Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ में 50 सड़क और जशपुर में 8 सड़कों को मंजूरी : सीएम रमन

image

Mar 19, 2018

सीएम रमन ने सड़कों की खराब हालत पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मरम्मत के लिए स्वीकृत कार्यों को बरसात के पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दे दिए गए हैं। रायगढ़ जिले में 172 किलोमीटर की 50 सड़कों और जशपुर जिले में 100 किलोमीटर की 8 सड़कों के मरम्मत की मंजूरी दे दी गई है। 

बता दें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जशपुर जिला पंचायत सभागृह में रायगढ़ और जशपुर जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरा न यह बात ​कही। सीएम ने दोनों जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रसन्नता जताई। प्रेस कांफ्रेंस में सीएम ने सड़कों पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में लोक सुराज अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी ली। जशपुर जिले में लोक सुराज अभियान के तहत 83 हजार 136 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से अब तक 79 हजार 276 आवेदन निराकृत किए जा चुके हैं। इसी तरह रायगढ़ जिले में 1 लाख 52 हजार 499 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से अब 1 लाख 36 हजार 858 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), पेयजल, सौर सुजला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा आदि के तहत स्वीकृत कार्यों की भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा की।

मुख्यमंत्री  ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत जशपुर जिले के लगभग 60 हजार घरों में अभी तक बिजली नहीं है। आगामी 6 माह में प्रतिमाह 10 हजार कनेक्शन देने के लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह रायगढ़ जिले में लगभग 21 हजार घरों को विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है।

सीएम ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी और इलाज के लिए पड़ोसी राज्य झारखण्ड की राजधानी रांची जाने की बात पर कमी को महसूस किया और स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोत्तरी करने के संकेत दिए ।