Loading...
अभी-अभी:

चोरी कर रखा था करीब 60 टन कोयला, पुलिस ने किया जब्त

image

Feb 3, 2018

**कोरबा**। जिले की मानिकपुर पुलिस ने खदान के बाहर खुले में चोरी कर रखे करीब 60 टन कोयले को जब्त किया है। मानिकपुर खदान में सुरक्षागार्डों को आधे से भी कम कर दिया है, जिसके चलते कोयला चोरी की वारदातें यहां आम हो गईं हैं। **चोर हुए मौके से फरार...** पुलिस को लगातार खदान से सूचना मिल रही थी ,जिसके आधार पर जब छापेमार कार्रवाई की गई तो अलग-अलग बोरियों में भरे कोयले को बरामद किया है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोयला चोर मौके से फरार हो गए थे। दरअसल काले हीरे की नगरी कोरबा में कोयला चोरी की वारदात आम हो गई है, नए पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के अाने के बाद पुलिस लगातार बड़े कोयला चोरों पर नकेल कस चोरी पर अंकुष लगाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मानिकपुर पुलिस ने मानिकपुर ओपन कोयला खदान में प्रभारी केशर पराग के नेतृत्व में संयुक्त टीम बना कर मानिकपुर खदान से लगे गांव भिलाई खुर्द में छापामारी कर बोरे में भरे और कोयले के ढेर में 60 टन से भी अधिक कोयला बरामद किया है। मानिकपुर चौकी प्रभारी पराग केशर ने बताया कि खदान से भारी मात्रा में चोरी के कोयले की जब्ती की कार्रवाई कर एसईसीएल प्रबधन को सौंपा गया है। **कोयले का ढ़ेर गिरने से एक मौत भी हो चुकी है...** प्रबंधन को कहा गया है कि खदान के किनारे पर फेंसिंग कराया जाए ताकि चोरी पर लगाम लग सके। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से कर्मियों को इस तरफ नज़र रखनी चाहिए। इस कार्रवाई से कोयला चोर और कोयला दलालों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कुसमुंडा खदान में कोयला चोरी की नियत से घुसे एक ग्रामीण पर कोयले का ढेर गिरने से उसकी मौत हो गई थी।