Loading...
अभी-अभी:

केन्द्र शासन की 7 योजनाओं का केंद्रीय सचिव ने लिया जायजा

image

Jul 26, 2018

सुशील सलाम : केन्द्रीय सचिव व जिला प्रभारी अमित कटारिया ने जिले के विकासखण्ड कांकेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरर, विकास भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भानबेड़ा व ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल का भ्रमण किया। 

केन्द्र शासन की 7 योजनाओं का प्रधानमत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री उजाला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, मिशन इन्द्रधनुष योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आकांक्षा पूर्ण जिले के 194 गांवों मे से उक्त तीन गांव का केन्द्रीय सचिव ने लिए जायजा। 

भ्रमण के दौरान इन ग्रामों केे सरपंचो से 7 योजनाओं के अंतर्गत हर घर में गैस कनेक्शन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर खाद्य विभाग के अधिकारी को आकांक्षापूर्ण गांव के सभी घरों मे 31 जुलाई 2018 तक गैस कनेक्शन पहुंचाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष योजना के अंतर्गत सभी बच्चों, गर्भवती माताओं का सर्वेक्षण कर लिया गया है और टीकाकरण का कार्यक्रम तीन चरणों में किया जा रहा है।

टीकाकरण का कार्यक्रम 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है तथा एलईडी बल्ब का स्टाक न आने के कारण एलईडी बल्ब वितरण मेें विलंब हो रहा है एलईडी बल्ब स्टाक आते ही सभी ग्राम पंचायतों में एलईडी बल्ब का वितरण किया जाएगा। लीड बैक प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप खाते खुलवाने के कार्यवाही की जा रही है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर बीमा करवाने की प्रक्रिया की जा रही है।