Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर-चांपा में 792 पेटी विदेशी शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

image

Jan 15, 2020

रवि गोयल : जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोन्हापाठ के नवनिर्मित मकान में पुलिस ने दबिश देकर, 792 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है, जब्त शराब की कीमत 35 लाख रूपये हैं। वहीं मौके से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

792 पेटी विदेशी शराब जब्त
दरअसल, जांजगीर पुलिस अधीक्षक को महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक से सूचना मिली थी कि, मध्य प्रदेश से विदेशी शराब जांजगीर चांपा जिले में लाया जा रहा है, जिसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाया जाएगा। सूचना पर पुलिस ने सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोन्हापाठ के नवनिर्मित मकान पर छापा मारा और छापामारी के दौरान उन्हें नवनिर्मित मकान से 792 पेटी विदेशी शराब मिले हैं। 

आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध 
मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, जांजगीर-चांपा जिले में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है और इसी पंचायत चुनाव में इसे खपाए जाने की आशंका है। पुलिस ने इस मामले में राजू महन्त, समारू महन्त और मनीश सहिस नामक तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं मौके से दीपक महन्त, व राजेश पटेल नामक दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए तीनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।