Loading...
अभी-अभी:

जिले में कड़कड़ाती ठंड में भी स्ट्रांग रुम के बाहर कांग्रेसियों का तगड़ा पहरा

image

Dec 9, 2018

दिलशाद अहमद - जिले मे आदर्श आचार सहिंता के लगने के बाद से ही दिन रात चलने वाले चुनावी शोरगुल 20 नवंबर को मतदान के साथ ही शांत हो गया लेकिन कांग्रेस भाजपा और अन्य दलो के प्रत्याशीयो के जीत हार के कयास का दौर चौक चौराहो मे शुरु हो गया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले सत्रह दिनो से सूरजपुर के पर्री स्थित स्ट्रांग रुम के बाहर भारी ठंड मे भी जलावन के साथ रात गुजार रहे है तो वही स्ट्रांग रुम के बाहर लगे पंडाल मे कार्यकर्ता राजनैतिक चर्चाओ के साथ नास्ते के सहारे ही रात भी गुजार रहे है।

वहीं कांग्रेसीयो का दावा है कि सूरजपुर मे कांग्रेस के ही प्रत्याशीयो कि जीत तय है जिसके कारण भाजपा इव्हीएम मशीन मे गड़बड़ी कर सकती है जिसके लिए वे मतगणना के दिन तक पहरे मे जुटे रहेंगे। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर और भटगांव सीट मे पिछली बार कांग्रेस के विधायक ने जीत हासिल किया था वहीं प्रतापपुर विधानसभा से प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने भाजपा से जीत हासिल कर प्रतापपुर सीट को हाई प्रोफाईल बना दिया था ऐसे मे नजरे भी सूरजपुर जिले के तीनो विधानसभा सीट पर सभी कि जमी हुई है लेकिन कांग्रेसीयो का भाजपा पर   इव्हीएम मे गड़बड़ी का आरोप लगाकर स्ट्रांग रुम के बाहर पहरा देने के मामले मे प्रदेश के गृहमंत्री व प्रतापपुर भाजपा प्रत्याशी रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस अपनी होने वाली हार से बौखलाए हुए है।

वही स्ट्रांग रुम कि कङी सूरक्षा व्यवस्था होने का दावा कर भाजपा कि चौथी बार सरकार बनने कि बात करते नजर आए। बहरहाल  भारी ठंड मे भी काग्रेसीयो का स्ट्रांग रुम के बाहर पहरा देने का स्टंट 11 दिसंबर को मतगणना के साथ कितना कारगर साबित होती है यह तो देखने वाली बात होगी और दो दिन मे सब तस्वीर साफ हो जाएगी।