Loading...
अभी-अभी:

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करता था एटीएम फ्रॉड, क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार 

image

Apr 21, 2018

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम फ्रॉड करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कुंदन कुमार है, पुलिस ने आरोपी को बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया है।

आधार कार्ड लिंक न होने का देता था झांसा 
मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है बता दें जैनम विहार कलोनी में रहने वाले अब्राहम तिर्की के पास 22 जनवरी को एक फोन आया जिसमें आरोपी ने खुद को बैंक कुनकुरी स्टेट बैंक अकाउंटेंट बताया और उनसे कहा कि उनका खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है आरोपी ने आधार से खाता लिंक नहीं करने पर एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देकर उनसे उनका आधार नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर हासिल कर लिया।

आधार नंबर और एटीएम कार्ड का मांगता था नंबर 
अगले दिन भी आरोपी ने तिर्की को फोन कर उनसे कहा कि उनका रायगढ़ का बैंक खाता भी आधार से लिंक नहीं है उसका भी आधार नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर व्हाट्सअप करने के लिए कहा, जिस पर पीड़ित को आरोपी पर संदेह हुआ और उसने अपना बैंक खाता का मिनी स्टेटमेंट निकाला। मिनी स्टेटमेंट चेक करने पर उसने पाया कि 4 बार में उसके खाते से 55 हजार से ज्यादा रुपयों को निकाल लिया गया है जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत टिकरापारा थाना में की।

आरोपी ने हर बार बदली अपनी जगह
पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद ही शातिर है और उसने इसी तरह लोगों को फोन कर उनके एटीएम का पासवर्ड हासिल करने के लिए कई लड़कों को काम पर रखा हुआ था जो कि फोन कर लोगों से उनका एटीएम नंबर हासिल कर लेते थे पुलिस के अनुसार मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम को गुमराह करने के लिए आरोपी बार-बार अपनी जगह बदल लेता था।

पैसे पहले ई-वालेट में करता था ट्रांसफर
पुलिस के अनुसार आरोपी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है और वह लोगों का एटीएम नंबर हासिल करने के बाद पैसे सीधे अपने अकाउंट में ट्रांसफर न करके अलग-अलग ई-वालेट में ट्रांसफर कर लेता था और और ई-वालेट से सीधे अपने अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर लिया करता था।