Loading...
अभी-अभी:

एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर, जैतहरी नगर विकास मंच ने किया जल सत्याग्रह

image

Sep 21, 2018

हेतराम वर्मा - जैतहरी रेल्वे स्टेशन आजादी के पूर्व का है और यहां से रेल्वे को प्रति माह यात्री ट्रेनों व मालवाहक ट्रेनों से करोड़ों की आय होती है उसके बाबजूद जैतहरी क्षेत्र के रहवासियों को एक्सप्रेस ट्रेनों का सफर करने के लिये अनुपपुर, शहडोल या बिलासपुर जाना पड़ता है, करीब 2 बजे जब एस डी एम मिलिंद नागदेव जैतहरी स्टेशन प्रबंधक को लेकर पहुंचे।

जल सत्याग्रहियों ने कहा कि यदि आप हमारी मांग को पूरा कराने के लिये अधिकृत हो तो आपसे बात करें, अन्यथा आप अपना समय बर्बाद न करें हम तो जनहित के लिए अपना समय बर्बाद कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब तक डी आर एम यहां आकर कोई बात नही करते तब तक जल के अंदर हम सत्याग्रह पर रहेंगे। जैतहरी रेल्वे स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत हिन्दुसतान पावर प्लांट, अंतरराज्यीय चेक पोष्ट, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एसडीएम, तहसील कार्यलय सहित कई संस्थान हैं।

जिसमे कार्य करने वाले लोग विभिन्न प्रान्तों के हैं जिन्हें एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा नही मिल पा रही है, यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज न होने से यात्री परेशान हैं, सैकड़ों बार ज्ञापन प्रदर्शन के बाद जल सत्याग्रह करने को आम नागरिक मजबूर हुये हैं, इस आंदोलन से आम जनो ने नागरिक, राजनैतिक दलों को दूर रखा है। खबर भेजे जाने तक बंजारी तालाब में  क्षेत्रवासी जल सत्याग्रह में डटे रहे।