Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी प्रदेश में आदिवासी ही भूमिहीन ?

image

Apr 16, 2018

आदिवासियों का विकास हो रहा है लेकिन आदिवासी विकास के बीच एक सच्चाई ये भी है कि यहाँ आज भी हजारों आदिवासी भूमिहीन हैं आदिवासियों के पास अपनी जमीनें ही नहीं हैं। वे जिस जमीन पर रहते हैं उनका उन्हें मालिकाना हक तक नहीं मिला। वन भूमि पर काबिज आदिवासी अपने अधिकारों को लेकर दशकों से लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन आज भी प्रदेश के ऐसे हजारों आदिवासी हैं जो वनभूमि पर अधिकार से वंचित हैं। हक और अधिकार की ये लड़ाई 1952 से चल रही है लेकिन अभी भी खत्म नहीं हुई। सरकारें आती-जाती रहीं लेकिन मांगे पूरी नहीं हुई। 

लिहाजा एक बार फिर से आदिवासी अपने अधिकारों को लेकर लामबंद हो गए हैं वन अधिकार कानून के तहत वन भूमि पर मालिकाना हक की मांग को लेकर धमतरी जिले के आदिवासियों ने राजधानी में धावा बोल दिया है लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बैनर तले आज से सैकड़ों आदिवासी बूढ़ापारा धरना स्थल में धरने पर बैंठ गए हैं। नगरी-सिहावा क्षेत्र से पहुंचे आदिवासियों का आरोप है कि 1952 से वे वन भूमि पट्टा को लेकर लड़ रहे हैं लेकिन आज तक पट्टा नहीं मिला। तीन पीढ़ियां आंदोलन कर चुकी है लेकि मांग पूरी नहीं हुई।

समाजवादी नेता रघु ठाकुर का कहना है कि धमतरी जिले के नगरी-सिहावा क्षेत्र में तकरीबन 5 हजार आदिवासी आज भी वन अधिकार भूमि से वंचित हैं छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना। लेकिन इसका लाभ भी यहाँ आदिवासियों को नहीं मिल सका। कांग्रेस की सरकार बनी, भाजपा की सरकार बनी पर नहीं बना तो आदिवासियों का नसीब। आदिवासी हितों के लिए रमन सरकार ने कुछ हद तक पहल की, लेकिन आज वह सार्थक नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री से पूर्व में जब मुलाकात हुई तो उन्होंने गंभीरता से सारी बातें सुनते हुए मुख्य सचिव को निर्देशित किया था लेकिन सरकारी प्रकिया में आज भी आदिवासी ​पिस रहे हैं मजबूरन आज आदिवासी अपनी मांगों को लेकर राजधानी में धरना देने के लिए पहुँचे हैं जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक हम यहीं रहेंगी।