Loading...
अभी-अभी:

25 वर्ष बाद दल्लीराजहरा के बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने मनाया सिल्वर जुबली मिलन समारोह

image

Dec 29, 2018

सुरेंद्र रामटेके : 25 वर्ष बाद दल्लीराजहरा के बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक के छात्र छात्राएं जो कि आज पारिवारिक बंधन के साथ अपने आप को स्थापित कर चुके है लेकिन फिर भी वे सभी क्लासमेट वापस उसी छात्र जीवन में जा कर एक सेमिनार आयोजित कर सभी अपने जीवन के अति व्यस्ततम पल से अपना अपना अमूल्य समय निकालते हुए एक दूसरे को नजदीक से जानने व एक दुसरे के खुशनुमा पलों को एक साथ बांटने कर जीवन के सुख दुख को भुलाकर पुराने यादों को ताजा करने में विश्वास रखते हुए वापस वहीं पहुंच गये जहां से वे सभी बिछड़ गये थे।

आज कल हाईटेक मोबाईल और व्हाटसाप के चलन के चलते लोग एक दूसरे से दूरी बनती जा रही है वहीं इसका लाभ भी अपने तरीके से ले रहे है एक दूसरे को करीब लाने का काम कर रहा है इसी का एक अनुठा उदाहरण दल्लीराजहरा के बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में पढ़ने वाले 1994 बैच के छात्र छात्राओं ने दिया। 25 वर्ष बाद वे सभी उसी जगह पर मिले जहां पर वे अपने जीवन के बहुमूल्य समय बिताए थे। भावुकता भरे क्षण को 25 वर्षो बाद याद कर अपने पारिवारिक एवं व्यस्ततम समय से निकालकर यादगार बना दिया। कुछ छात्र बैंगलोर, पुना, मुंबई भिलाई से अपने साथियों से मिलने सेमिनार पहूंचे। अलग-अलग क्षेत्रों में अपने परिवार के साथ नौकरी व्यवसाय से जुड़े हुए लोग एकत्र हुए एवं अपने पुराने दिन को याद करते हुए पारिवारिक परिचय एवं स्मृतियों को पुनर्जीवित किया बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गेम से मनोरंजन किया साथ ही लोगों के बीच एक मिसाल कायम किया।