Loading...
अभी-अभी:

कांकेरः भालुओं और तेंदुए के आतंक के बाद अब हाथी से परेशान हुये गांव वाले   

image

May 28, 2019

सुशील सलाम- कांकेर जिले में भालुओं और तेंदुए का आतंक पहले से बना हुआ है और अब पुसवाडा गाँव में हाथियों के दल ने भी दस्तक दी है। वैसे तो कांकेर जिले में वन्य जीव हाथी नहीं हैं लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि उदंती सीता नदी से हाथियों का दल पहुंचा होंगा। दरअसल सरोना वन मंडल क्षेत्र में कुछ दिन पहले ओडिशा से हाथियों का दल पहुँचने का ग्रामीणों ने दावा किया था, लेकिन वन विभाग की टीम को ये दल नहीं मिला था।

वन विभाग गांव पर मुनादी करवाकर ग्रामीणों को सतर्क कर रहे

सोमवार देर रात कांकेर वन मंडल के पुसवाड़ा गांव मे फॉरेस्ट के ही चौकीदार घनश्याम के खेत में हाथियों ने उत्पात मचाया। खेत में लगे पाइप लाइन को तोड़ा और कटी रखी फसल को भी नुकसान पहुंचाया। खेत को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथी पुसवाड़ा से व्यासकोंगेरा के जंगलों की ओर बढ़ गए हैं। वहीं हाथियों की लगातार तलाश में लगा वन विभाग हाथियों के पैरों के निशान के आधार पर पुसवाड़ा और व्यासकोंगेरा के जंगलों में हाथियों की खोजबीन करने में लगा है। बहरहाल वन विभाग को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पर वन विभाग हाथियों के गुजरने वाले निकटवर्ती गांव पर मुनादी करवाकर ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं, ताकि इनसे कोई छेड़छाड़ ना करे। साथ ही पानी की तलाश में आए इन हाथियों को जंगल में ही सुरक्षित रखा जा सके।