Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः चुनावी सभा को संबोधित करने अमित शाह पहुंचे डोंगरगांव, भूपेश सरकार को जमकर घेरा

image

Apr 13, 2019

मनोज मिश्ररेकर- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करने राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव पहुंचे। अमित शाह ने यहां प्रदेश में रमन सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए भूपेश सरकार को जमकर घेरा। वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील मतदाताओं से की। 

डोंगरगांव में चुनावी सभा को संबोधित करने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह डोंगरगांव के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित सभा में पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की भूपेश सरकार को जमकर घेरा। अमित शाह ने कहा कि विधायक भीमा मंडावी की मौत नक्सली घटना में हुई लेकिन इसमें राजनीतिक साजिश की बू आती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की भूपेश सरकार को सीबीआई के माध्यम से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही, वहीं अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्होंने यहां सीबीआई को आने से मना कर दिया है। इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी तीखे प्रहार किये। 

भूपेश की सरकार ने करोड़ों रुपए का कर्ज़ लेकर छत्तीसगढ़ को पीछे धकेला

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार को जमकर घेरा। रमन सिंह ने कहा कि लगभग 4 माह के कार्यकाल में ही भूपेश की सरकार ने करोड़ों रुपए का कर्ज़ लेकर छत्तीसगढ़ को पीछे धकेल दिया। प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न पंचायतों और नगरी निकाय में दिए गए रुपए भी कांग्रेस की सरकार के द्वारा वापस ले लिए गए।  पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार को विकास विरोधी बताते हुए महज नरूवा, गरूवा,  घुरूवा और बारी में सिमटने की बात कही। 

डोंगरगांव में हुई चुनावी सभा में राष्ट्रवाद का मुद्दा छाया रहा

भारतीय जनता पार्टी की डोंगरगांव में हुई चुनावी सभा में राष्ट्रवाद का मुद्दा छाया रहा।  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पाकिस्तान को दिए गए करारे जवाब को लेकर मतदाताओं से इसी तरह राष्ट्र की एकता को बनाए रखने  नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की। वहीं प्रदेश की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रमन सिंह के 15 साल के कामकाज से छत्तीसगढ़ में विकास की बात कही। भाजपा की चुनावी सभा के दौरान राजनांदगांव से सांसद अभिषेक सिंह,  पूर्व सांसद एवं महापौर मधुसूदन यादव सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।