Loading...
अभी-अभी:

आरंगः सीएम की चुनावी सभा, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील

image

Apr 15, 2019

टुकेश्वर लोधी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार दोपहर 4:00 बजे आरंग पहुंचे। वे यहां संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह और कांग्रेस के पक्ष में चुनावी आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार डेहरिया भी आरंग पहुंचे थे। उपस्थित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से मिली जीत के बावजूद हमने अपना होश नहीं गंवाया है। हमें अपने होश को कायम रखते हुए इसी सफलता को लोकसभा चुनाव में दोहराना है और प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में भागीदार बनना है। बघेल ने कहा, हमारी सरकार नरवा, गरवा, घुरुवा और बाड़ी को बढ़ावा देने वाली सरकार है, जो छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ की पहचान है। हमने अपने घोषणापत्र में जो कहा था उस पर सरकार बनते ही अमल किया। कुछ घोषणाएं पूरी होनी बाकी है जो जल्द ही पूरी की जाएंगी।

मुख्यमंत्री बघेल ने समर्थकों को कांग्रेसी गमछा पहनाकर पार्टी प्रवेश कराया

हमारी पार्टी महात्मा गांधी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्गो पर चलने वाली पार्टी है जबकि भाजपा विपरीत विचारधाराओं वाली लोकसभा चुनाव में इस बात को याद रख कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। वहीं कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डेहरिया ने कहा कि धर्म और मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी को और पिछले 5 साल में देश को भारत की ओर ले जाने वाले नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में आने से रोकना है। इसके लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। कार्यक्रम में जोगी कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले संजय चेलक ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। मुख्यमंत्री बघेल ने सभी को कांग्रेसी गमछा पहनाकर पार्टी प्रवेश कराया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के छोटा आदमी वाले बयान से यू-टर्न लेने पर जवाब देते हुए कहा कि कमान से निकला तीर और मुँह से निकला शब्द वापिस नहीं आते। उनका बयान ऑन रिकॉर्ड है और किसानों और ग्रामीणों को लेकर उनकी भावनाएं सबके सामने आ चुकी हैं। अब वे कुछ भी कह लें, कोई फर्क नहीं पड़ता।