Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः अस्थायी निगरानी जांच समिति में मनमानी

image

Apr 17, 2019

भूपेन्द्र सिंह- लोकसभा चुनाव में अवैध शराब, पैसे व चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्रियों के रोकथाम के लिए चुनाव आयोग के द्वारा ग्राम पंचायत महापल्ली में अस्थाई जांच चौकी बनाई गई है। इस चौकी में तीन पारियों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। इसका भरपूर फायदा कुछ अधिकारी उठा रहे हैं जो इस जांच चौकी से नदारद रहते हैं जिन पर जिले के उच्च अधिकारी भी आंख मूंदे बैठे हैं।

एसडीओ साहब मौके पर से नदारद मिले

कुछ दिन पूर्व इसी अधिकारी की मनमानी का समाचार हमारे न्यूज़ चैनल में दिखाया गया था। जिस पर जिले के उच्च अधिकारियों ने कार्यवाही करने की बात कही थी। मगर उस अधिकारी पर अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। जिसका फायदा उठाकर तापस कुमार मजूमदार एसडीओ जल संसाधन विभाग कल भी अपनी मनमानी करते देखे गए। जब हमने उक्त जांच चौकी पर जाकर देखा तो उनके मातहत कर्मचारी चौकी पर  गाड़ियों की जांच करते पाए गए। एसडीओ साहब वहां से नदारद मिले जब हमने इसकी जानकारी उनके कर्मचारी से ली तो उन्होंने अलग-अलग जवाब दिया।

इसकी शिकायत कल सुब्रत साहू मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई, जिस पर उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश करते हुए कहा कि इसकी जांच कर इन पर कार्यवाही करें।