Loading...
अभी-अभी:

जंगली हाँथियों का कहर चरम पर, इंसानों के साथ-साथ मवेशियों को भी बना रहे अपना शिकार

image

Aug 23, 2018

शेख़ आलम - धरमजयगढ़ क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाँथियों का क़हर चरम पर है कही हाँथी से इंसानी मौत हो रही है तो कहीं हाँथी फसलों को रौंदकर नष्ट कर रहें हैं अभी तक हाँथी इंसानो की जान लेने आमादा थे अब मवेशियों की खैर नहीं है इसी कड़ी में छाल वनपरिक्षेत्र के चुहक़ीमार गाँव में बिती रात हाँथियों ने जमकर उत्पात मचाया,गाँव के अंदर घुसकर घर में बंधे 03 मवेशियों को पटक कर मार डाला।

तीन मवेशियो पर हथियों ने किया हमला

पूरा मामला है छाल वन परिक्षेत्र के चुहक़ीमार गाँव का जहाँ तक़रीबन 11 बजे रात हाँथी गाँव के अंदर घुस आया और ग्रामीण बालक राम के घर में बंधे तीन मवेशियों पर हमला कर दिया उन्हें सूँड से उठा कर पटक दिया जिससे एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो साथी बैलों की हालत खराब है उनकी भी बचने की उम्मीद बहुत कम है।

ग्रामवासियों ने विभाग के खिलाफ दिखाया आक्रोश

इस घटना से ग्रामवासियों में विभाग के खिलाफ ख़ासा आक्रोश देखा जा रहा है उनका उनका कहना है वन अमला घटना स्थल  सुबह जल्दी नहीं पहुंचे और इधर घायल मवेशी उपवहार के बिना तड़पते रहे हालांकि पशु चिकित्सक कुछ समय बाद वहाँ पहुँच गए पर वो भी वन विभाग के आलाधिकारियों का इन्तेजार करते रहे इस घटना से मवेशी मालिक बालक राम को काफी आर्धिक क्षति पहुंची है क्षेत्र के लोग हाँथियों के उत्पात से बहुत ज्यादा त्रस्त हैं और विभाग है की हाँथी से लोगो की सुरक्षा मद्देनज़र कोई माकूल उपाय नहीं कर पा रही है।