Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः ऑटो चालक की ईमानदारी, हीरे जड़ित ज्वेलरी व पैसों को किया मालिक के सुपुर्द

image

Apr 25, 2019

आशुतोष तिवारी- शहर के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए उसके ऑटो में छूटे एक बैग में रखें 7 लाख रुपए के हीरे जड़ित ज्वेलरी व पैसों को पुलिस की मौजदगी में उसके मालिक तक सही सलामत पहुंचा दिया। ऑटो चालक की ईमानदारी को देखते हुये शहर वासियों ने उसकी जमकर तारीफ़ की।

दरअसल जगदलपुर शहर के रहने वाले जयचंद्र नामक व्यवसायी के घर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से शादी समारोह में शामिल होने रिश्तेदार आये हुये थे। इस दौरान जयचंद्र जैन की बहन जो कि गाजियाबाद से आई हुई थी, रिसोर्ट से स्थानीय होटल में आने के लिये ऑटो में बैठी और होटल प्रांगण में उतरने के बाद अपनी बैग ऑटो में ही भूल गई। दूसरे दिन महिला ने अपने जेवर से भरी बैग की तलाश की, लेकिन उसे नहीं मिली। लगभग 7 लाख के हीरे के जेवरात के खो जाने की शिकायत कोतवाली थाने में की गई। लेकिन कहीं कोई सूराग नहीं मिला और परिवार वापस गाजियाबाद चला गया।

ऑटो चालक महेश कश्यप की ईमानदारी को देखते हुए नागरिकों ने दिया 7000 रूपये का पुरस्कार

घटना के 3 दिन बाद ऑटो चालक को बैग मिला, जिसे लेकर पूरा परिवार घबरा गया था। बैग में रखे एयर टिकट में दिये गये मोबाईल नंबर पर फोन करने के बाद ऑटो चालक को जेवरात के मालिक का पता चला और लगभग 7 लाख के जेवरात पीड़ित महिला के भाई जगदलपुर निवासी जयचंद्र जैन को पुलिस की मौजुदगी में ऑटो चालक ने हवाले कर दिया। ऑटो चालक महेश कश्यप की इस ईमानदारी को देखते हुये शहर के दो गणमान्य नागरिकों ने और सीटी एसपी ने ऑटो चालक के परिवार को थाने में सम्मानित किया। ऑटो चालक ने बताया कि कीमती जेवर देख उसका परिवार घबरा गया था। किसी तरह वे इस सामग्री को वापस करना चाहते थे और उन्होंने जेवर के मालिक का पता लगाया। ऑटो चालक महेश कश्यप की ईमानदारी को देखते हुए शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा सात हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान की।