Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः बालको बना वरदान, गांव गोद लेकर कर रहा इलाके का चौतरफा विकास

image

Mar 20, 2019

 मनोज कुमार यादव- कोरबा में बालको ना सिर्फ अपने संयंत्र का विस्तार कर नित नए आयाम गढ़ रहा है बल्कि सामुदायिक विकास के क्षेत्र में भी काफी कार्य कर रहा है। संयंत्र के इर्द-गिर्द के दोनों गांव को गोद लेकर इलाके का चौतरफा विकास किया जा रहा है। खास तौर पर किसानों को उन्नत कृषि करने की ट्रेनिंग देकर तमाम संसाधन उपलब्ध कराया गया है जिसमें गरीब ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

उन्नत कृषि को दिया जा रहा बढ़ावा

बालको द्वारा सामुदायिक विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाया जा रहा है। संयंत्र के आस-पास के गांव को गोद लेकर ग्रामीणों को बुनियादी व मूलभूत सुविधा प्रदान की जा रही है। खास बात यह है कि गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए उन्नत कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है। बेला गांव के ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने के लिए पहले उन्हें उन्नत कृषि करने की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद तमाम संसाधन उपलब्ध कराए गए आलम यह है कि ग्रामीण काफी बेहतर कृषि कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

बालकों की इस पहल से ग्रामीण काफी खुश

कुछ साल पहले तक इन ग्रामीणों की हालत काफी खराब थी। मौसम की मार के चलते फसल बर्बाद हो जाता था, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता था। मगर जब से बालको ने बेला को गोद लिया है गांव की सूरत ही बदल गई है। लोग ड्रिप एरिकेशन के जरिए मौसमी फसल ले रहे हैं। सस्ते दर पर खाद बीज मिलने से किसान हर मौसम में खेती कर रहे हैं। बालकों की इस पहल से ग्रामीण काफी खुश हैं। आपको बता दें कि बालकों द्वारा गोद लिए तमाम गांव की सूरत बदल गई है नसीब ग्रामीणों को रोजगार मिला बल्कि शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी लोग जागरूक हुए हैं। सामुदायिक विकास के क्षेत्र में सतत भागीदारी को लेकर बालको प्रबंधन को काफी सराहना मिल रही है।