Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी अध्यक्ष तरसेम सिंह गिल ने किया कांग्रेस द्वारा 5 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों के शिलान्यास का खंडन

image

Jan 4, 2019

सुनील यादव - 2 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोंडागाँव प्रवास जिला मुख्यालय के विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित था जिसमें उन्होंने जिले में 5 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया, इनमें शहरी डामरीकरण, मुक्तिधाम निर्माण, पंडित दीनदयाल सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण के निर्माण कार्य शामिल है।

इस संबंध में कोंडागांव नगर पालिका के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के तरसेम सिंह गिल ने खंडन करते हुए कहा की जिन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया वह पूर्व में बीजेपी शासन काल में स्वीकृत हो चुका कार्य है जिसका दोबारा से मंच से ऐलान करते हुए और भूमि पूजन करते हुए वर्तमान कांग्रेस सरकार जनता को धोखा देते हुए श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।

जबकि इन कार्यों की स्वीकृति टेंडर और कार्य पूर्व में बीजेपी सरकार थी उस के द्वारा हो चुका है। नगर पालिका अध्यक्ष कोंडागांव तरसेम सिंह गिल ने पीएम भूपेश बघेल द्वारा किए गए भूमि पूजन का सरासर विरोध करते हुए बताया की यह केवल और केवल जनता को धोखा देते हुए व्यर्थ में कांग्रेस सरकार पिछली सरकार द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।