Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा को छोड़कर बीजेपी ने की 78 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

image

Oct 22, 2018

डब्बू ठाकुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 78 नामों का घोषणा कर दी है जिसमें बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा को छोड़ सभी में भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी तय कर दिया है जिसमें से बेलतरा व तखतपुर के भाजपा प्रत्याशी रजनीश सिंह व हर्षिता पांडे ने रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने विधानसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है। इसी क्रम में भाजपा ने भी प्रेस वार्ता कर 78 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करके सबको चकित कर दिया है बिलासपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले बेलतरा व तखतपुर के प्रत्याशी के रूप में नए चेहरे को मौका दिया गया है जिसमें बेलतरा विधानसभा से रजनीश सिंह जो इस वक्त भाजपा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष हैं वही तखतपुर से महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष हर्षिता पांडे को प्रत्याशी बनाया गया है जिन्होंने टिकट मिलते ही अपने आयोग की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा प्रत्याशी बनकर मैदान में कूद पड़ी है।

भारतीय जनता पार्टी के टिकट का ऐलान होते ही रजनीस सिंह व हर्षिता पांडे ने रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर पहुंचकर मां का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कन्हैया यादव युवा मोर्चा जिला महामंत्री दुर्गा कश्यप मण्डल उपाध्यक्ष रविठाकुर मण्डल महामंत्री सन्तोष तिवारी रविंद्र दुबे शिवशंकर कश्यप लख्मी कश्यप सुनील श्रीवास चीना बघेल शहीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।