Loading...
अभी-अभी:

भाजपा सिर्फ लोगों को बहकावे का काम कर रही -सीएम भूपेश बघेल

image

Apr 18, 2019

सुनील पासवान- लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पुरजोर कोशिश कर रही है। कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और स्टार प्रचारक बनकर जगह-जगह आमसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल मुख्यमंत्री बलरामपुर जिले में पहुंचे और जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर भडके। सीएम ने कहा कि विपक्ष में जाने के बाद भाजपा सिर्फ लोगों को बहकावे का काम कर रही है। भाजपा छग में नमक चना बंद होने का मुद्या लेकर लोगों को आकर्षित करने में जुटी है और आज इसी पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नमक-चना बंद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने नमक सहित सभी योजनाओं में कमीशन खाया है और अब इसे अफवाह की तरह पूरे छग में फैला रहे हैं।

भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बहरुपिया हैं

प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के मैं भी चैकीदार स्लोगन पर तंज कसते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बहरुपिया हैं। वो गुजरात जाते हैं तो चायवाला बन जाते हैं, बनारस में गंगा का बेटा, छत्तीगढ में साहू और अनिल अंबानी के घर में चौकीदार बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की चौकीदारी उस समय क्या कर रही थी जब नीरव मोदी, विजय माल्या समेत कई लोग हजारों करोड़ रुपए लेकर देश से भाग गए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चौकीदारी सिर्फ अनिल अंबानी के घर पर ही कर सकते हैं। देश को ऐसे चौकीदार की जरुरत ही नहीं है। सीएम भूपेश के बलरामपुर में दूसरा दौरा था और नए सीएम को सुनने और देखने के लिए लोगों की भारी भीड आमसभा में उमडी थी।