Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना को लेकर की प्रेसवार्ता

image

Dec 10, 2018

सुनील पासवान : बलरामपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस वालों के साथ प्रेस वार्ता रखी। इस प्रेस वार्ता में रामानुजगंज विधानसभा और सामरी विधानसभा के ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने  कल होने वाली मतगणना को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने होने वाली मतगणना को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना में रामानुजगंज और सामरी विधानसभा के लिए 14- 14 टेबल लगाए गए हैं इन टेबल पर 19 राउंड मैं मतगणना संपन्न  होगा। मतगणना के लिए लगभग 250 कर्मचारियों को लगाया गया है जो मतगणना के समय कार्य करेंगे। यहां आने वाले किसी भी पार्टी के एजेंट, मतगणना अधिकारी कर्मचारी हो या प्रेस मीडिया हो वहीं अंदर तभी सकते हैं जिन्हें निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी पास दिया गया है। इसके बावजूद भी उन्हें सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के पास से जांच विधियों से होकर गुजरना पड़ेगा जहां उनकी प्रॉपर जांच होगी तब जाकर  मतगणना स्थल तक पहुंच पाएंगे।

मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है इस सुरक्षा व्यवस्था में सीएफ,पीएप सीआरपीएफ जैसे बलों का लगाया गया है। इसके बावजूद जिले भर में लगभग 600 से 700 पुलिस के बल हर स्थल पर तैनात कर दिया गया है वही बलरामपुर जिले से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सघन जांच अभियान चलाई जा रही है जिससे किसी प्रकार की कोई भी घुसपैठिया यहां घुसपैठ ना कर सके।