Loading...
अभी-अभी:

पिथौरा थाना क्षेत्र के गांव में कुंए में गिरने से भालू की मौत

image

Jan 18, 2019

रमेश सिन्हा - पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम खपराखोल गांव में कुंए में गिरने से भालू की मौत हो गई  बिती रात गाँव के ही कुंए में गिरा था भालू ग्रामीणों ने वन विभाग को भालू के गिरने की सुचना दी पर लापरवाह विभाग के अधिकारी कर्मचारी भालू के मरने के बाद घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग व पिथौरा पुलिस ने मिलकर जंगली भालू को कुँए से जैसे तैसे कर कुँए से बाहर निकाला तब तक बहुत देर हो चुकी थी भालू के मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना

ग्रामीणों ने बताया कि जंगली भालू बेर खाने गांव के आस पास रोज आते हैं रात के अंधेरे में भालू कुंए में जा गिरा ग्रामीणों ने सुबह करीब 5 बजे भालू के चिखने चिल्लाने की आवाज गाँव के ही कुंए के पास से ग्रामीणों ने सुनकर पास जा कर देखा तो जंगली भालू पानी में तैर रहा था ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी पर वन विभाग के अधिकारी देर से पहुँचे जंगली भालू ने तड़प तड़प की भालू की साँसे रूक गई भालू की मौत हो गई वन विभाग अगर समय पर पहुंच जाती तो शायद जंगली भालू बच जाता।

वन विभाग की लापरवाही

पुरे मामले में वन विभाग की लापरवाही सामने आई है पिथौरा वन परिक्षेत्र के आस पास गावों में हमेशा हिंसक वन्य प्राणी गाँव में घुस आते है वन विभाग द्वारा पकड़ने के लिए लाखों ख़र्च कर पिजड़ा बनावाया है पर पिथौरा वन विभाग के कार्यालय के बाहर रखे हिंसक जानवर पकड़ने का पिजड़ा कबाड़ का रूप ले लि है