Loading...
अभी-अभी:

जंगल से लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने किया अचानक हमला, युवक जान बचानें में हुआ कामयाब

image

Jan 4, 2019

शेख़ आलम - पूरी घटना धरमजयगढ़ बोरो वन परिक्षेत्र के बोरो जंगल की है जहां बोरो गाँव निवासी अर्जुन बैगा करीब 3 बजे सायकल में लकड़ी लेने जंगल गया था, तभी जंगल में मौजूद एक नहीं दो भालू ने उस पर पीछे से हमला कर दिया इससे पहले की उसे भालू और ज्यादा जख्मी करते अर्जुन बैगा ने भालू की ओर सायकल को छोड़ दिया, जिससे भालू डर गए और जंगल की ओर चले गए। भालू हमले से अर्जुन बैगा के हांथ और पैर में गंभीर चोट तो आई लेकिन अपनी सूझ बुझ और हिम्मत से अर्जुन बैगा ने किसी तरह अपनी जान बचा ली।

बाद में लहूलुहान स्थिति में रेंगते हुए अपने घर पहुंचा, जिसे देख परिजन घबड़ा गए और 112 को फोन कर तत्काल उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराए जैसे ही घटना की जानकारी वन विभाग को हुई तत्काल वन अधिकारी कर्मचारी घायल ग्रामीण की हालत जानने अस्पताल पहुंचे और उसके परिजनों को उपचार हेतु तात्कालिक सहायता राशि के रूप में नगद 1000 रुपए दिया गया।

साथ ही प्रकरण पश्चात शासन से निर्धारित मुआवजा राशि देने की बात कही गई फिलहाल घायल अर्जुन बैगा का उपचार जारी है डॉक्टरों की माने तो अभी उसकी हालत में सुधार है।