Loading...
अभी-अभी:

दन्तेवाड़ाः नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया जवानों ने फैल, 8 जवान हुये घायल

image

Mar 19, 2019

पंकज सिंह भदौरिया- अरनपुर इलाके में 230 बटालियन कमलपोस्ट और कोंडापारा के सीआरपीएफ जवानों को 100 नक्सलियों ने एक किलोमीटर लंबा घाट सेक्शन पर एम्बुश लगा रखा था। सीआरपीएफ जवानों को फंसाने की बड़ी साजिश नक्सलियों ने रच रखी थी। जवानों ने नक्सलियों के अचानक  हमले का मुंहतोड़ जबाब दिया। जिस वजह से  नक्सलियों की बड़ी साजिश फैल हो गयी, पर  मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 8 जवान घायल हुए थे। जिसमें से 1 जवान की शहादत भी हो गयी। घटना के दूसरे दिन सर्चिंग अभियान में जवानों को  कमांड IED बम, खाली कारतूस, टिफिन बम्ब के टुकड़े घटना स्थल से मिले हैं। जिसकी रिपोटिंग करने स्वराज एक्सप्रेस रिपोटर पंकज भदौरिया कोंडापारा और कमलपोस्ट के ग्राउंड 0 तक रिपोटिंग करने दन्तेवाड़ा से 70 किलोमीटर दूर पहुँचकर पूरी घटना की रिपोटिंग की।

नक्सलियों ने 8 से 10 कमांड आईडी बम सड़क के किनारे लगा रखे थे

दरअसल नक्सलियों ने 8 से 10 कमांड आईडी बम सड़क के किनारे लगा रखे थे जैसे ही सीआरपीएफ के जवान नक्सलियो के एम्बुश पॉइंट में फंसे नक्सलियो ने ब्लास्ट के साथ अंधाधुंध फायरिंग जंगलों के दोनों तरफ से शुरू कर दी। जब तक जवान संभल पाते कुछ ब्लास्ट में और कुछ जवानों को नक्सलियों की गोली लग गई। उसके बाद जवानों की रीइनफोर्समेंट पार्टीयां बैकअप के लिए निकली, मगर नक्सली पहले से ही घात लगाए हुए थे। उन्होंने उन पर भी हमला बोल दिया। मगर जवान बख्तरबन्द गाड़ियों से मुठभेड़ स्थल के बीच पहुँचकर नक्सलियों को खदेड़ने में कामयाब रहे।