Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुर: भ्रष्टाचार को दूर करने हेतु युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

image

May 21, 2018

तख़तपुर ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार और समस्याओं को दूर करने तथा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से युवा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तखतपुर में संम्पन्न हुवा। इसमें युवाओं को अपने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हांकित करने और उसका हल निकलने के लिए प्रेरित किया गया।

बता दें तखतपुर में RTI कार्यकर्ता और आरएसएस से जुड़े हुए प्रतीक पांडेय ने युवाओ को जागृत करने और ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओ को दूर करने के लिए ग्रामीण युवाओ का एक सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें युवाओ को अपने ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को चिन्हांकित करने और उनका समाधान निकालने के लिए कार्ययोजना बनाने और कार्यान्वित करने के लिए गुण बताए तथा प्रेरित किया।

राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार पूरी तरह व्याप्त
हज़ारो की संख्या में उपस्थित युवाओं को बताया की अपने ग्राम की समस्या का चिंहाकन करने के बाद संबंधित विभाग से किस तरह बात करनी है और कैसे दबाव बनाना है राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार पूरी तरह व्याप्त है साथ ही अन्य विभागों में भी है श्रमिक कार्ड जो 40 रुपये में  बनना चाहिए था वह 200 से 1500 रुपये लेकर बनाये जा रहे थे हमारे आने के बाद वह 40 रुपये में ही बनने लगा। युवाओं को कहा गया कि नशे की लत से युवाओं की ऊर्जा नष्ट होती है इसलिए नशे से दूर रहना चाहिए और यदि हम शराब को हाथ नही लगाएंगे तो शराब दुकान रहने या नही रहने का औचित्य ही नही रह जाता है।

योजनाएं सिर्फ कागजों पर
पांडेय ने बताया कि तखतपुर क्षेत्र के 180 गाँव मे से 160 का दौरा करने पर तखतपुर पता चला कि सरकार की योजनाएं कागजो पर चल रही है और धरातल पर उसका लाभ लोगो को बहुत ही  कम मिल पा रहा है तो हमारी कार्य योजना है कि युवा अपने गांव में सरकार की योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगो को दिलवाए साथ ही अपने आप को स्वरोजगार के जरिये इतना काबिल बनाना है कि सरकारी योजनाओं की आवश्यकता ही न पड़े और आत्म निर्भर बनकर स्थायी सामुदायिक विकास को प्राप्त करे।