Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुर की समाजसेविका सालों से चला रहीं है एक रूपए का अभियान, गरीब बच्चों की पढ़ाई का उठाती हैं खर्चा

image

Feb 27, 2019

रोहित कश्यप : बिलासपुर की समाजसेविका सीमा वर्मा सालों से एक रुपये अभियान चला रही है। ये अभियान वह 2016 से चलाती आ रही है। जिसके तहत वह कई संस्थानों व लोगों से एक—एक रुपये इकट्ठा कर गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाती है। 

मूलतः अम्बिकापुर की रहने वाली सिमा वर्मा बिलासपुर में रहकर समाज सेवा कर रही है। बिलासपुर के ही सीएमडी कॉलेज से ही उन्होंने मास्टर ऑफ  सोशल वर्क की पढ़ाई  की है। जिसके बाद 2016 से उन्होंने इस अनूठी अभियान की शुरुवात की है जिसके तहत दो दर्जन से अधिक बच्चो की पढ़ाई अभी तक वह करवा चुकी है। इसी अभियान के तहत वह मुंगेली के करही स्थित प्राथमिक स्कूल पहुंची जहां उन्होंने अपने इस अभियान के बारे में जानकारी दी और स्कूली बच्चों को स्टेशनरी सामग्री ट्राफी वितरित किया। 

इस अभियान को मुंगेली में शुरूआत करवाने में एसडीओपी तेजराम पटेल ने अहम भूमिका निभाया। एसडीओपी ने कहा इस तरह के समाज सेवा करने वालो लोगों का हौंसला बढ़ाना सब की जिम्मेदारी ऐसे कार्यो में सहयोग देने सभी को सामने आना चाहिए।