Loading...
अभी-अभी:

धान फसल की सिंचाई पर लगा ब्रेक, किसानों ने लगाया विभागीय लापरवाही का आरोप

image

Mar 2, 2019

लोकेश साहू- धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से सैंकड़ों एकड़ धान फसल की सिंचाई पर ब्रेक लग गया है। करीब एक सप्ताह से खेतों में सूखा पड़ा है। जिससे फसल पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदला नहीं जाता है तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।

विद्युत विभाग को लगातार सूचना देने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो पायी

जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर, सिहावा इलाके में मौजूद ग्राम सिरसिदा के खेतों को इस बार सोंढुर बांध से पानी नहीं मिल पाया है। ऐसे में यहां के किसानों ने निजी मोटर पम्पों के सहारे रबी फसल की बोनी की है। लेकिन ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते करीब पखवाड़े भर से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार खराबी के दौर से गुजर रहा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले पूरी तरह से जल गया, जिससे फसलों की सिंचाई पर ब्रेक लग गया है। पानी नहीं मिलने से खेतों में दरारें पड़ चुकी है। विद्युत विभाग को लगातार सूचना देने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो पायी है। किसानों का कहना है कि फसलों को बचाने के लिए जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाना जरूरी है।

विभागीय अधिकारी ने कहा ट्रांसफार्मर लाने के लिए किसानों को वाहन की व्यवस्था करनी होगी

विद्युत विभाग से लगातार शिकायत के बाद भी जब कोई कार्यवाही नही हुई। तब किसानों ने पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव के पास पहुंचकर गुहार लगाई। पूर्व मंत्री ने जब विभागीय अधिकारी से चर्चा की, तो हैरान कर देने वाली बात सुनने में आई। अधिकारी का जवाब था कि विभाग के पास वाहन की व्यवस्था नहीं है। राजधानी रायपुर से ट्रांसफार्मर लाने के लिए किसानों को खुद वाहन की व्यवस्था करनी होगी। तभी ट्रांसफार्मर बदलने का काम पूरा हो सकेगा। अधिकारी के इस जवाब को लेकर पूर्व मंत्री ने नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि किसानों के बजाय विभाग को सारी व्यवस्थायें करनी चाहिए। बहरहाल विभाग के उच्च अधिकारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारी ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही है, साथ ही किसानों से  वाहन की व्यवस्था कराने के मामले में भी जांच और कार्यवाही करने की बात उन्होंने कही है।