Loading...
अभी-अभी:

जिले में लगातार हो रही लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

image

Jan 18, 2019

अजय गुप्ता - लगातार चोरी की वारदात के बाद इस अपराध को सुलझाना कोरिया पुलिस के लिए चुनौती का कार्य बन गया था घटना की जानकारी मिलने के बाद सरगुजा रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता घटनास्थल पर आए थे उन्होंने अम्बिकापुर साइबर टीम भी भेजी थी और इस पूरे मामले में लगातार करते रहे जिससे कोरिया पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला ने इस पूरे मामले के लिए विभिन्न स्थानों और पुलिस लाइन स्टाफ की मदद से एक टीम गठित कर इन मामलों की पड़ताल के लिए लगा दिया।

इन लोगों को किया गिरफ्तार

लगातार इन्वेस्टिगेशन व सर्विलांस के पश्चात मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि पटना थाना के पीछे रहने वाले धोबीपारा निवासी सुनील रजक उर्फ नान्हू इस चोरी का मास्टरमाइंड है और चोरी का सारा सामान उसने घर में छुपा  रखा है इसके बाद पुलिस ने कामेश्वर उर्फ राजू कुर्रे पिता उमेश कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी बांधपारा छिंदिया, राजेंद्र सिंह उर्फ बड़े बाबू उम्र 19 वर्ष मुरमा तथा एक 17 वर्षीय छोटे झूमर पारा पटना निवासी को गिरफ्तार किया। 

इन लोगों के यहां की लूट

सिटी कोतवाली अंतर्गत टी कुमार के निवास में 11 अक्टूबर 2018 की रात्रि इन आरोपियों ने धावा बोलकर 19 हजार रुपए नगद तथा जेवर सहित लगभग 80 हजार की लूट की थी। इसी प्रकार 31 अक्टूबर को पटना थाना अंतर्गत ग्राम बुढ़ार निवासी कांग्रेस नेता घनश्याम जायसवाल के निवास में रात्रि को धावा बोलकर 30 हजार नगद तथा सोने चांदी के जेवर सहित लगभग 2 लाख की लूट की थी। वहीं 7 दिसंबर को बैकुंठपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता शैलेश शिवहरे के भाई जगदीश शिवहरे के निवास स्थान में सुबह 4:00 बजे लगभग नगद 5 लाख 80 हजार तथा 31 दिसंबर 2018 को पटना थाना अंतर्गत ग्राम डकई पारा में अरविंद साहू के निवास से 82 हजार नगदी व सोने के जेवर सहित लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी की थी।

लूट की कई वारदातों का पर्दाफाश

इसके अलावा आरोपियों ने सूरजपुर जिले के देव नगर में 22 अक्टूबर 2018 को एक घर से 28000 की नगदी और सोने चांदी के जेवर सहित कुल 2 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था कोरिया पुलिस की इस सफलता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा हिमांशु गुप्ता ने संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए 25000 नगद इनाम की घोषणा की है वहीं इस लूट की वारदात का पर्दाफाश होने के साथ ही शहर में आप लोगों को काफी राहत देखने को मिल रही है नहीं तो अभी कई मोहल्लों में लोग टीम बनाकर रतजगा कर रहे थे।