Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाकर, शिक्षक कर रहे मनमानी

image

Oct 12, 2018

सुशील सलाम - आदिवासी बहुल कांकेर में कलेक्टर रानू साहू के आदेश को ठेंगा दिखाकर शिक्षकों ने मनमानी शुरु कर दी है। कोयलीबेड़ा ब्लॉक के देवपुर हाई स्कूल में पिछले कई दिनों से शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन शिक्षकों की मनमानी कम नही हुई है। नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। पालकों का कहना है कि समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों के दिनभर की उपस्थिति रजिस्टर में कैसे दर्ज हो जाती हैं। जबकि शिक्षकों की मनमानी से स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों से बात करने पर उनके साथ बदसलूकी की जाती हैं। अभिभावकों ने पखांजूर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। बता दें कि माओवाद प्रभावित इलाकों में शिक्षकों की मनमानी की शिकायतें पहले भी आती रहीं हैं। लापरवाह शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण ये सिलसिला जारी है।