Loading...
अभी-अभी:

छ.ग. विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची की जारी

image

Jul 15, 2018

छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। कांकेर में चुनाव की तैयारी का जायजा लेने आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक प्रवीण देशमुख आज कांकेर प्रवास पर पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। 

प्रवीण देशमुख ने चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीवित है तो उसके पीछे भाजपा का ही हाथ है। कांग्रेस कही भी दमदार विपक्ष के रूप में नज़र नही आती और इसका फायदा भाजपा को मिल रहा है इसलिए भाजपा कांग्रेस के अस्तित्व को बने रहने देना चाहती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के पास सबसे साफ सुथरा विकल्प आम आदमी पार्टी है और उन्हें भरोसा है कि यहां की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।  

प्रवीण देशमुख ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली पैदा की जाती है और दिल्ली को बिजली छतीसगढ़ देता है लेकिन उसके बाद भी बिजली की दरें दिल्ली में सस्ती है और छतीसगढ़ के लोगो को यहां की सरकार लूटने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया है इन्ही सब जनहित के मुद्दों को लेकर जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करते है तो उन्हें रमन सिंह की सरकार जबरन जेल में डलवा देती है।