Loading...
अभी-अभी:

छ.ग. सिनेमा जगत की चर्चित फिल्म पत्रिका स्मार्ट सिनेमा द्वारा अवार्ड 2018 का आयोजन पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में संपन्न

image

Jul 21, 2018

हेमंत शर्मा  : छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत की सबसे चर्चित फिल्म पत्रिका स्मार्ट सिनेमा द्वारा अवार्ड 2018 का भव्य आयोजन पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ जिसमे स्कूल शिक्षा कश्यप मुख्या अतिथि के रूप में शामिल हुए अवार्ड 2018  समारोह में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए समारोह के दौरान आनेवाली फिल्म टुरा चायवाला, दबंग दरोगा, फैमिली नंबर वन, भाई बहनी के अटूट प्यार का ट्रेलर मंच से रिलीज किया गया।

2017 और 2018 की फिल्मे थी अवार्ड समारोह में शामिल

जिसमे सभी फिल्मो की यूनिट शामिल हुई इसके साथ ही समारोह में छालीवुड के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी गानो पर रंगारंग प्रस्तुति भी दी वही समारोह में 33 कैटिगिरी में अवार्ड दिया गया जिसमे 2017 और 2018 की फिल्मे थी अवार्ड समारोह में शामिल होने आये स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति इस अवार्ड समारोह में साफ़ रूप से झलक रही है और आगे चलकर यहाँ की कला और संस्कृति का राष्ट्रीय लेबल पर नाम होगा यहाँ  प्रतिभा की कमी नहीं है वही स्मार्ट सिनेमा के एमडी पीएलएन लकी ने कहा की अवार्ड समारोह में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए करते आ रहा है उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य छालीवुड की जो स्थिति है उसे ऊपर लाना है।

14 जुलाई से शुरू होगा प्रिव्यू

बता दें की बेस्ट फिल्मो की दौड़ में 9 फिल्मे थी जिसमे से फिल्म रंग रसिया ने अवार्ड पाने में कामयाबी हासिल की वही इस अवार्ड समारोह के लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही थी अवार्ड समारोह में शामिल फिल्मो का प्रिव्यू 14 जुलाई से शुरू हुआ था साथ ही इस आयोजन के इलेक्ट्रानिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम थे।