Loading...
अभी-अभी:

जशपुरः खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा हुई रद्द

image

Apr 22, 2019

संतोष गुप्ता- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा जशपुर जिले के सन्ना में आयोजित थी। मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री की चुनावी सभा रद्द हो गई। कल सवेरे से ही सन्ना में बदली छाई हुई थी और दोपहर के 12 बजे के आस-पास बूंदा-बांदी भी होने लगी। ऐसे मौसम मे मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर सन्ना की जमीं में लैंड नहीं कर सकता था। लिहाजा कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। मुख्यमंत्री को सुनने काफी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल में जुटे थे।

प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने मोर्चा संभाला

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम केंसिल होने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री व जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने मोर्चा संभाल लिया और भीड़ भी उमेश को सुनने रूकी रही। सन्ना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उमेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव, गरीब, मजदूर,  आदिवासी, हरिजन और जरूरतमंदों की पार्टी है। कांग्रेस हमेशा से लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाता है। मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि कुछ दिनों से भाजपाई गांव में यह भ्रम फैला रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से हर माह मिलने वाली खाद्यान्न चावल, चना व नमक बंद करने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जरूरतमंदों और गरीबों की सरकार है। चावल देने की योजना कभी बंद नहीं होगी।

सन्ना में प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जायेगी

उमेश पटेल ने कहा कि आचार संहिता कि वजह से चना व नमक के लिये टेंडर नहीं हो पाया है। आचार सहिता हटते ही टेंडर के पश्चात चना व नमक मिलना शुरू हो जायेगा। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री और जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि सन्ना क्षेत्र में आलू काफी मात्रा में होता है। यहां का आलू उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद भी जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां के किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर सन्ना में प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जायेगी। आपको बता दे जशपुर जिला रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में आता है। कांग्रेस ने वर्तमान धरमजयगढ विधायक लालजीत सिंह राठिया को चुनाव मैदान मे उतारा है। वहीं भाजपा ने वर्तमान जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष गोमती साय को अपना प्रत्याशी बनाया है।