Loading...
अभी-अभी:

लोक सुराज अभियान : सीएम रमन ने ली आवेदनों के निराकरण की जानकारी!

image

Mar 19, 2018

सीएम रमन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास के निर्माण की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना, नए राशन कार्ड तथा राशन कार्डों में नाम जोड़ने के लिए प्राप्त आवेदन, उज्जवला योजना, विद्युतीकरण, पेयजल, सौर सुजला योजना, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण, मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्य, भुगतान, श्रम विभाग, वन विभाग योजना के तहत संचालित योजनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।

मेडिकल काॅलेज के अस्पताल की हुई समीक्षा 
मुख्यमंत्री ने जगदलपुर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट एवं मेडिकल काॅलेज के अस्पताल की समीक्षा भी की। जगदलपुर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य पूर्णता की ओर है। इसके साथ ही मेडिकल काॅलेज के नए अस्पताल में 15 अप्रैल तक शिफ्टिंग कार्य प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी गई।  

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 199 किलोमीटर सड़क के निर्माण का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों को बरसात प्रारंभ होने के पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है जिससे बरसात के दौरान ग्रामीणों को इन सड़कों का लाभ मिल सके। मार्च माह के अंत तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 199 किलोमीटर सड़क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है तथा अब तक 165 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण पूर्ण भी कर लिया गया है।

कोलेंग तक 25 किलोमीटर लम्बी सड़क का होगा निर्माण 
उन्होंने कहा कि लक्ष्य निश्चित तौर पर पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कोलेंग सड़क के निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी गई। नानगुर से नेतानार होते हुए कोलेंग तक 25 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया जा रहा है तथा इसका निर्माण अगले वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

350 घरों में विद्युतीकरण कार्य किए जाने का नया लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने सौभाग्य योजनांतर्गत प्रदान किए जा रहे घरेलू विद्युत कनेक्शन एवं बसाहटों के विद्युतीकरण के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस संबंध में बताया गया कि बस्तर जिले के 55 हजार से अधिक घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है तथा प्रतिदिन लगभग 250 घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है तथा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन 350 घरों में विद्युतीकरण कार्य किए जाने का नया लक्ष्य रखकर कार्य किया जाएगा।

नारायणपुर जिले में 10 हजार घरों को मिला विद्युत कनेक्शन
नारायणपुर जिले में लगभग 10 हजार घरों को विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है प्रतिदिन लगभग 50 कनेक्शन प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि इस लक्ष्य को जून माह तक पूर्ण करने के लिए प्रतिदिन प्रदान किए जा रहे विद्युत कनेक्शन की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

बस्तर जिले में गैस कनेक्शन के लिए जोड़े जाएंगे 40 हजार परिवारों के नाम
मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना की समीक्षा के दौरान बताया कि बस्तर जिले में आगामी वर्ष में गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य बढ़ाया जाएगा तथा 40 हजार परिवारों के नाम जोड़े जाएंगे। 
प्रधानमंत्री सौर सुजला योजना के तहत बताया गया कि बस्तर जिले में 2016-17 और 2017-18 में 1400 पम्प प्रदाय करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के कारण अब दुर्गम क्षेत्र और नदी-नालों के किनारे सब्जियों की खेती के प्रति कृषकों में उत्साह बढ़ा है।

श्रम विभाग एवं वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग एवं वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने श्रम विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक पंजीयन पर बल दिया। उन्होंने इसके लिए शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि प्रदान करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। 

यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अजय सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, बस्तर जिले के प्रभारी सचिव हेमंत पहारे, जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार टोप्पो, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी श्रीनिवास राव, कलेक्टर धनंजय देवांगन, विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक अंकित आनंद, पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण, वन मंडलाधिकारी राजू अगसिमनि, अपर कलेक्टर हीरालाल नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेष अग्रवाल उपस्थित थे।