Loading...
अभी-अभी:

सीएम रमन सराईपाली विधानसभा दौरे पर, लम्बर से की रोड शो की शुरूआत

image

May 28, 2018

प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह रविवार को महासमुंद जिले के सराईपाली विधानसभा के दौरे पर रहे, बलौदाबाजार जिले की सीमा से लगे ग्राम लम्बर से सीएम की रोड शो की शुरूआत हुई जहां जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने सीएम डॉ. रमन सिंह का आतिशी स्वागत किया।

50 लाख परिवारों को स्मार्टफोन का किया वितरण
स्वागत सभा में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग शामिल हुए, डाॅ.रमन सिंह ने उन सबके प्रति आभार व्यक्त किया, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के गांव-गांव में जाकर जनता का आशीर्वाद ले रहा हूं। हमारी सरकार, गांव, गरीब और किसान की हितैषी बनकर कार्य कर रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 3 से 4 महीने में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को संचार क्रांति योजना स्काई के तहत प्रदेश के 50 लाख परिवारों को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। 

सीएम का रथ पहुंचा सागरपाली
लंबर में सीएम के संबोधन के बाद सीएम डॉ. रमन सिंह का रथ सागरपाली पहुंचा जहां उन्होंने एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं प्रसिद्ध चिंतक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि पण्डित दीनदयाल ने सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए अंत्योदय का सिद्धांत प्रतिपादित किया। राज्य और केन्द्र की सरकार उनके बताए रास्ते पर चलकर अंत्योदय के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उनके कल्याण के लिए प्राण-प्रण से जुटी हुई है। सीएम के साथ इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री और महासमुंद जिले के प्रभारी दयालदास बघेल, मंत्री राजेश मूणत भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के करीब 18 से 20 किलोमीटर के रोड शो में क्षेत्र की जनता सीएम के स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े जिसे देख सीएम गदगद हो उठे।