Loading...
अभी-अभी:

सीएम रमन एकदिवसीय दौरे पर, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

image

May 1, 2018

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर मनेन्द्रगढ़ पहुंचे। इस दौरान स्कूल परिसर में आयोजित श्रम शक्ति सम्मेलन में उन्होंने ४६ करोड़ ५३ लाख ८७ हजार रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया। 

मनेन्द्रगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित श्रम शक्ति सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यममंत्री डॉ. रमन सिंह मौजूद थे। इस मौके पर प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े, सांसद बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में ८५ लाख रूपये की लागत से निर्मित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन और नगर पंचायत झगराखाण्ड में ६ करोड़ ३० लाख रूपये की लागत से निर्मित नगरीय जलप्रदाय योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने विकास कार्यो के दम पर चौथी बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बनने का दावा किया।