Loading...
अभी-अभी:

मस्तूरीः पंच, सरपंच महासम्मेलन एवं कृषक उन्नमुखीकरण कार्यक्रम शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

image

Dec 18, 2019

हरिओम श्रीवास - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंधी में आयोजित पंच, सरपंच महासम्मेलन एवं कृषक उन्नमुखीकरण कार्यक्रम शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से हुई। उसके बाद मंच से ही 18 करोड़ों के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया एवं पंच, सरपंचो का सम्मान किया गया। किसानों के द्वारा  गौठानों में पैरा दान किया गया, उन्हें बधाई दी और सभी किसानों को शपथ दिलाई कि अपना धान सोसाइटी में ही बेचें। आने वाले दिनों में पंच, सरपंचों का चुनाव होने वाला है, शासन के  द्वारा चलाये गए महत्वकांक्षी योजना का लाभ हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभवन्तित किया जा रहा है।

एनआरसी के मामले में भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सभा में भूपेश बघेल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोगों को भी भारत में नागरिकता देना चाहती है। आरएसएस के लोग पूरे पाकिस्तान को, पूरे बांग्लादेश को मिलाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी को सवाल करना है तो भागवत से करे, कांग्रेस से ना करें। बिल्कुल स्पष्ट है एनआरसी जो है कि हर नागरिक को बताना पड़ेगा कि वह भारतीय है। सवाल यह है कि अगर वह प्रमाणित नहीं कर पाएगा, नागरिकता प्रमाण पत्र नहीं बना पाए, तब भारत सरकार में बैठे लोग उनको कहां भेजेंगे। गांधीजी के 150वीं वर्षगांठ है। अंग्रेजों के समर्थक फूट डालो, राज करो की नीति पर चलने वाले, अब उसी नीति पर मोदी और अमित शाह चल रहे हैं। कानून अगर एनआरसी लागू करे तो मैं पहला व्यक्ति होऊंगा जो उनके फॉर्म में हस्ताक्षर नहीं करूंगा। देश के मूल समस्या से ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है। केवल जलाना, काटना और बांटना चाहते हैं। एक साल में हमने जो किया वह किसानों को दिखाई दे रहा है, यह सभी जानते हैं। अपने संबोधन के बाद मुख्यमंत्री रोड शो के लिये निकले।