Loading...
अभी-अभी:

बस्तर जिले के गांव में पहुंचे सीएम, लोगों के लिए खोला सौगातों का पिटारा!

image

Mar 27, 2018

बस्तर जिले के तोकापाल विकासखण्ड ग्राम सिंघनपुर में आयोजित लोक सुराज समाधान शिविर में आज मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने सौगातों का पिटारा खोला है आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने ग्राम सिंघनपुर के चोंडीमेटापारा में पेयजल आपूर्ति हेतु पाईपलाईन एवं सोलर पम्प के लिए 6 लाख रुपए, सड़कपारा में सोलर पम्प के लिए पांच लाख रुपए, तोतर में तीन सोलर पम्पों की स्थापना के लिए 15 लाख रुपए और छापर भानपुरी के जाड़ाकोंटा में सोलर पम्प की स्थापना के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। 

सीएम ने की कई योजनाओं की घोषणा
सीएम ने सिंघनपुर के हाॅकी खिलाड़ी प्रतिभावान बच्चों की मांग पर मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए, इसी पंचायत में बाजार शेड के लिए 25 लाख रुपए, सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने चित्रधारा जलप्रपात के सौन्दर्यीकरण के लिए 17 लाख रुपए प्रदान करने और बिन्ता क्षेत्र में इन्द्रावती नदी के किनारे बसे गांव कोरली का विद्युतीकरण सोलर के बजाय सामान्य ग्रिड लाईन के माध्यम से किए जाने की घोषणा भी की।

लोक सुराज के 1758 आवेदनों के बारें में ली जानकारी
लोक सुराज शिविर के मंच पर पहुंचे सी एम ने यहां पर लोक सुराज के 1758 आवेदनों के बारें में जानकारी ली साथ ही विभागवार अधिकारियों की क्लास ली और कौन से काम पूरे कर लिए गए हैं साथ ही कौन से काम अभी बाकी हैं इसके बारें में भी अधिकारियों से जानकारी हासिल की है। करीब घंटे भर तक लोक सुराज के कार्यकम में रहे मुख्यमंत्री ने आसपास के सात पंचायतों से आए हजारों ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं के बारें में भी पूछताछ की इस दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक लच्छू कश्यप और बैदूराम कश्यप ने भी इलाकें की कई समस्याओं की तरफ सी एम का ध्यान दिलाया और उनसे जल्द से जल्द काम पूरा करवाए जानें की मांग की।

ब्लॉक के आठ हजार लोगों तक पहुंचेगा बिजली कनेक्शन
अगले पड़ाव पर लौटने से पहले सी एम ने मीडिया से बातचीत कि और माना कि जिले के तोकापाल ब्लॉक के करीब आठ हजार घरों में बिजली नहीं पहुंची हैं साथ ही जिस गांव 
में आज वे पहुंचे थे उसी गांव में बारह सौ घरों में बिजली नहीं पहुंची है उन्होने भरोसा दिलाया कि जून 2018 तक ब्लॉक के आठ हजार लोगों तक बिजली कनेक्शन पहुंचा दिए जाऐगें। इसके साथ ही लोक सुराज के शिविर में आयी कुछ मांगों को तत्काल पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने हाट बजार में शेड निर्माण कराए जानें मिनी खेल स्टेडियम बनाए जानें के साथ ही सामुदायिक बनाए जानें की भी घोषणा की। 

बिजली अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ये सरकार का लक्ष्य
प्रदेश में पहली बार बिजली की दरों को सस्ता किए जानें के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बिजली अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ये सरकार के लक्ष्य हैं और सरकार उसी दिशा में काम कर रही है। बस्तर की जमीन से टाटा और एस्सार वापिसी से बस्तर को हो रहे नुकसान के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी संभावनाऐं खत्म नहीं हुई हैं अगर सब मिलकर काम करेगें तो बहुत सारे रास्तें अभी खुले हुए हैं कुछ जानबूझकर मुद्धा बना लेते हैं उन्हें सोचने की जरूरत हैं।

दिलचस्प बात यह रही कि लोक सुराज के इस शिविर में क्षेत्र के कांग्रेस विधायक दीपक बैज भी जनता की समस्या लेकर लोक सुराज के शिविर में पहुंचे। बता दें बस्तर में कांग्रेसियो का कब्ज़ा है लेकिन देखना यह है कि रमन का काम और विकास से बस्तर कैसे खुश नहीं पाएंगे।