Loading...
अभी-अभी:

सुकमाः सीआरपीएफ 74 वाहिनी ने आयोजित किया सिविक एक्शन प्रोग्राम 

image

Apr 25, 2019

शिवा यादव- जिला सुकमा जहां नक्सलियों ने अब तक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया और ग्रामीण आज भी दहशत में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। मगर क्षेत्र में नक्सलियों से लोहा ले रही सीआरपीएफ 74 बटालियन के द्वारा अंदुरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणों से बेहतर तालमेल और बेहतर रिश्ता स्थापित करने के लिए कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार सिंह के मार्ग दर्शन पर सिविक एक्शन प्रोग्राम पोलमपल्ली में आयोजित की गई। जिसमें नक्सलियों के हार्डकोर क्षेत्रों के करीब आठ ग्रामों से ग्रामीणों को बुलाकर जरूरत की सामग्रियों का वितरण करवाया। 700 सौ ग्रामीणों ने हिस्सा लिया कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार ने दिया जरूरत की समाग्री। जिसमें जिले के एसपी डीएस मरावी  74 वाहिनी के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार, डिप्टी कमाण्डेन्ट अजय साह, एसडीओपी अखिलेश कौशिक मौजुद रहे। 

नक्सलियों के गढ़ में पूर्व नक्सली कमांडर की अपील 

जो पहले नक्सलियों के साथ देने को करता था मजबूर आज छोड़ने के लिए कर रहा अपील। हम बात कर रहे हैं, नक्सली संघठन  के एक बड़े नाम की जो पहले कोण्टा एरिया कमांडर हुआ करता था पूरा दक्षिण बस्तर में जिसका दहशत था। अब नक्सली संघठन को छोड़ कर पुलिस के कंधों से कंधा मिला कर चल रहे अर्जुन की जिसने ना जाने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है और कितनों को नक्सली संघठन में जोड़ा है। मगर आज आत्मसमर्पण कर लोगों को गीत के माध्यम से नक्सली संघठन छोड़ने को कह रहा है। अपने बीच अर्जुन जैसे बड़े लीडर को देख लोग भी उनकी बातों को सुनते नजर आये।