Loading...
अभी-अभी:

सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता, 8 ईनामी नक्सली सदस्यों ने किया आत्मसमर्पण

image

Jun 22, 2018

बस्तर में नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सीआरपीएफ को आज बड़ी सफलता मिली है आज सीआरएपीएफ के समक्ष एक लाख के ईनामी नक्सली समेत 8 संघम सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है इनामी नक़्सली चीना एलओएस जनमिलिशिया का कमांडर है जो कई बड़ी वारदातों में शामिल भी रह चुका है।

कई वारदातों को दे चुके है अंजाम

सीआरपीएफ 80 वी बटालियन के कमांडेंट ने बताया कि सरेंडर सभी नक्सली काफी लंबे समय से नक्सलियो के दलम में जुड़कर बस्तर जिले के कोडेनार मारडूम और ककनार इलाके में सक्रिय थे और आगजनी,लूट, आईईडी बम लगाने, और रेल पटरी उखाड़ने जैसे वारदातों में शामिल रह चुके है जनमिलिशिया कमाण्डर चीना ग्रामीणों की हत्या सीआरपीएफ के सर्चिंग पार्टी में हमला करने और आईईडी ब्लास्ट करने जैसे वारदातों को अंजाम दे चुका है।

10 -10 हजार रु प्रोत्साहन राशि दी गई

इनके खिलाफ बस्तर जिले के कोडेनार और मारडूम थाने में आपराधिक मामले दर्ज है लगातार बड़े नक्सली लीडरों के प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार की पुनर्वसनीति से प्रभावित होकर इन 8 नक्सलियो ने सीआरपीएफ के समक्ष आज आत्मसमर्पण किया सीआरपीएफ ने सरेंडर सभी नक्सलियो को 10 -10 हजार रु प्रोत्साहन राशि देने के साथ जल्द ही पुनर्वासनीति के तहत मिलने वाले लाभ मुहय्या कराने की बात कही है वही सरेंडर करने वाले नक्सलियो में जग्गु पोडियम, बामन, लखमू, तेलगू, सन्नू , लालू, हिड़मा और अमरई घाटी एल.ओ.एस. सदस्य चीन शामिल है।