Loading...
अभी-अभी:

लोरमी में दिव्यांग बच्चों के लिए लगा शिविर, 108 बच्चों की हुई जांच

image

Jan 4, 2019

संदीप सिंह ठाकुर : लोरमी में समग्र शिक्षा अभियान एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा आज मंगलम भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए आंकलन व उपकरण प्रदान करने हेतु शिविर लगाया गया। इस शिविर में लोरमी विकास खंड के 108 बच्चों की जांच की गई। इन बच्चों में 16 मानसिक और 19 बहुदिव्यांग सहित मूकबधिर व श्रवण बाधित 33,  दृष्टि बाधित के 18 बच्चे शामिल हैं। वही इस कार्यक्रम में जिला और ब्लाक के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही इस शिविर में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व उपकरण देने के लिए चिह्नांकित किया गया है। और जाँच में आंकलन के आधार पर सभी दिव्यांगों को जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

वही इस दौरान कार्यक्रम स्थल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां लोरमी ब्लॉक के डिंडौरी गांव में रहने वाली वंदना जो कक्षा 5वीं में पढ़ती है जो अपने परिजनों के साथ मेडिकल जांच करवाने आई थी। उनके परिजन का आरोप है कि वंदना के दोनों हाँथ बचपन से ही छोटे हैं और वह पैर से भी विकलांग है जिसके बाद भी उसे किसी प्रकार का विकलांगता भत्ता नही मिलता। वही पीड़ित बच्ची के परिजन अधिकारियों से कृत्रिम हाँथ लगवाने और विकलांगता पेंशन देने की गुहार लगाते हुए नजर आये। जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए जल्द ही वंदना के दोनो तरफ कृत्रिम हाँथ लगवाने व पेंशन दिलाने का भरोसा दिया है।