Loading...
अभी-अभी:

सीटीईटी की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने स्कूल परिसर में किया हंगामा, चैकिंग के नाम पर विरोध

image

Dec 10, 2018

हेमंत शर्मा - राजधानी में रविवार को सीटीईटी (CTET) की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने स्कूल परिसर में हंगामा खड़ा दिया दरअसल विधानसभा इलाके के vicon स्कूल में चेकिंग के नाम पर महिलाओं के मंगलसूत्र, चूड़ियां और अन्य आभूषण उतारे जा रहे थे, जिसका अभ्यर्थीयों ने जमकर विरोध किया यही नहीं बल्कि परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान के अधिकारीयों से भी अभ्यर्थियों ने स्कूल प्रबंधन की बात कराई जिसमे उन्होंने साफ़ ये कहा की उनके आभूषण उतारने की कोई जरुरत नहीं है, इसके बावजूद भी अभ्यर्थियों से उनके आभूषण उतरवाए गए और इसके वजह से कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित भी हो गए।

अभ्यर्थियों ने जमकर किया विरोध

इस के बाद विधानसभा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है अभ्यर्थियों का कहना है कि मंगलसूत्र और अन्य आभूषणों को निकालने से उनकी भावनाएं आहत हुई है उन्होंने बताया की कहीं भी ऐसा नियम नहीं है की उनके आभूषण उतरवाए जाएँ इसके अलावा उनके प्रवेश पत्र में भी ऐसी कोई दिशा निर्देश नहीं दी गई हैं जिसका उन्होंने जमकर विरोध किया और हंगामा करने तक में उतर गए जिसके बाद स्कूल प्रबंधंन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज भी करा दी है। वही इस मामले में विधानसभा थाना के टीआई लक्ष्मण कुमेटी का कहना है कि अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत की है अभी स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आई है।

पुलिस ने दिया यह बयान

पुलिस का कहना है की परीक्षा में ड्यूटी लगने की वजह से उनका बयान नहीं हो पाया है, उनके तरफ से जैसे ही कोई बयान आता उसके आधार पर जांच की जाएगी और फिर कार्रवाई भी की जाएगी बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 9 दिसंबर यानी आज रविवार को आयोजित की गई थी सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा देशभर के 92 शहरों में आयोजित की गई है सीबीएसई हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराता है सीटेट के जरिए उम्मीदवारों को कक्षा I-V के लिए प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए पात्रता प्रमाणपत्र और कक्षा VI-VIII के लिए उच्च प्राथमिक शिक्षक प्रमाण पत्र प्राप्त होता है. आपको बता दें कि पिछले दो सालों से सीटीईटी परीक्षा नहीं हुई थी और अब 2 साल बाद आज जब इस परीक्षा का आयोजन किया गया है तो इसमें इस तरह की बातें सामने आ रही है।