Loading...
अभी-अभी:

सरायपाली एन.एच.53 में गैंस से भरा कैप्सूल टैंकर पलटा, टैंकर चालक फरार

image

May 19, 2018

सरायपाली शहर सीमा में शासकीय कॉलेज के पास एन.एच.53 में कल दोपहर करीब 12 बजे गैंस से भरा एक कैप्सूल टैंकर पलट गया। कैप्सूल टैंकर में 16 हजार लीटर से भी अधिक गैस भरे होने का अनुमान लगाया जा रहा है और टैंकर जिस स्थिति में पलटा है उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त टैंकर ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहा था और अनियंत्रित होकर पलट गया। 

टैंकर चालक गायब
टैंकर पलटने के बाद से चालक मौके से गायब है जैसे ही गैंसे से भरे टैंकर के पलटने की सूचना एन.एच.ए.आई. के अधिकारी प्रवीण शर्मा को मिली उन्होने तत्काल अपनी पेट्रोलिंग टीम को मौके के लिए रवाना करते हुए सुरक्षा के तमाम इंतजाम करने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को पूरी जानकारी देते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया। 

पुलिस का कोई भी कर्मचारी मौके पर नही था मौजूद 
जब हमारी टीम घटना स्थल पर पहुंची तो वहीं एन.एच.ए.आई. के तीन कर्मचारी ही मौके पर मिले। तीन घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन और पुलिस का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नही था बल्कि लगभग 60 किलोमीटर दूर से एन.एच.ए.आई के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे को रोकने के इंतजाम करते नज़र आए। 

एन.एच.ए.आई अधिकारी के मुताबिक
एन.एच.ए.आई अधिकारी ने बताया कि टैंकर में 16 हजार लीटर गैंस भरा हुआ है और भीषण गर्मी को देखते हुए पिथौरा से एक केन और मंगाया गया है और एक क्रेन मौजूद है और कोशिश रहेगी कि बिना किसी नुकसान के टैंकर को सीधा खडे किया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि टैंकर से गैंस का रिसाव या ब्लास्ट होता है तो इसका असर 10 से 15 किलोमीटर दूर तक काफी भयावह होगा। लेकिन इसका जिम्मेदार कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कुछ भी नही कहा। बहरहाल एक बात तो तय है कि अधिकारी हादसे का इंतजार कर रहे है कि कब हादसा हो और वे मौके पर पहुंचे।