Loading...
अभी-अभी:

कब्जा धारियों के हौसले बुलंद, सरकारी ज़मीन पर कर रहे धड़ल्ले से कब्जा

image

May 15, 2018

ग्राम केवटाडीह टाँगर में सरकारी जमीन पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है जिसके कारण सरकारी जमीन समाप्त होती जा रही है जमीन के अभाव में विकास कार्यो का निर्माण रूक गया है।

प्रशासन ने पंचायत के सहयोग से तीन माह पहले मस्तूरी तहसीलदार ने ग्राम पंचायत का दौरा कर जानकारी ली थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ऐसे में क़ब्जा धारियों का हौसला और बुलंद हो गया है और धड़ल्ले से कब्जा किये जा रहे है इस पूरे गांव में बेजा कब्जा की भरमार है।

यहां कई विकास कार्य स्वीकृत हैं लेकिन शासकीय जमीनों पर बेजा कब्जा के कारण बहुत से निर्माण कार्य अटके पड़े हैं सरपंच प्रतिनिधि ने जनाकारी दी हैं कि उप सरपंच के साथ कुछ पंच ने भी कब्जा किया और ग्रामीणों से भी अवैध कब्जा करवाया जा रहा है जो पंचायतीराज नियम की धज्जियाँ उड़ाने में लगे हैं।

बताया जा रहा है कि गांव के सार्वजनिक स्थल जो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का आहिस्ता में उपयोग किया जाता है उस पर अवैध कब्जा कर निर्माण काम कर दिया गया इसके अलावा भवन निर्माण के लिए भी जमीन की कमी है।

पंचायत द्वारा अतिक्रमण कारियों को कई बार मौखिक व लिखित में अतिक्रमण हटाने कहा जा चुका था पर वे अवैध कब्जा छोड़ नहीं रहे थे पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के कब्जा से प्रशासन को अवगत कराया और गांव से अतिक्रमण हटाने के लिए गुहार लगाई पंचायत के प्रस्ताव के बाद राजस्व अमला एसडीएम ने भी इस ओर ध्यान नही दिया और नोटिस जारी कर बेजा कब्जा छोड़ने के लिए कहा।

इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं छोड़ा अगर कोई पंच-सरपंच पंचायती जमीन पर से नाजायज कब्जा छुड़वाने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ता है तो पंचायत विभाग के अधिकारी उस पंच और सरपंच को तंग और परेशान करके ग्राम पंचायत निर्माण कार्यो की जांच करने पहुंचे लेकिन इसी बीच सरपंच के खिलाफ जांच की गई मस्तूरी के राजस्व अधिकारी और एसडीएम से लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की हैं।