Loading...
अभी-अभी:

निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और एमजीएम ट्रस्ट के खिलाफ मामला दर्ज

image

May 6, 2020

ओम शर्मा : ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और एमजीएम ट्रस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुकेश गुप्ता के साथ ही उनके पिता जयदेव गुप्ता जो कि मुख्य ट्रस्टी है इसके अलावा डॉक्टर दीपशिखा अग्रवाल के खिलाफ भी नामजद मामला दर्ज किया है।

आर्थिेक अनियमितता से जुड़ा मामला
दरअसल पूरा मामला आर्थिक अनियमितता से जुड़ा हुआ है साथ ही मुकेश गुप्ता पर पद के दुरुपयोग का भी आरोप है। इस ट्रस्ट द्वारा अनुदान के रूप में मिले 3 करोड़ रुपयों को बैंक का लोन पटाने में इस्तेमाल किया गया था। एमजीएम ट्रस्ट द्वारा 2004 में एसबीआई बैरन बाजार की शाखा से 3 करोड रुपए का टर्म लोन लिया गया था लेकिन एक साल के अंदर ही ट्रस्ट का लोन अकाउंट अनियमित हो गया और इस लोन की प्रक्रिया में मुकेश गुप्ता जो कि बड़े अधिकारी रहे हैं उनका नाम ट्रस्ट के मुख्य कर्ताधर्ता के रूप में उल्लेखित है।

मुकेश गुप्ता ने अपने पद का किया दुरूपयोग
इस दौरान मुकेश गुप्ता अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक के अधिकारियों को आश्वस्त करते रहे कि ट्रस्ट की वित्तीय स्थिति सुधर जाएगी और उनका लोन पटा दिया जाएगा, फिर ट्रस्ट ने अनुदान के रूप में राज्य सरकार से 3 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त किया था जिसे बैंक का लोन पटाने में इस्तेमाल किया गया। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने धारा 420, 406, 120 बी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।