Loading...
अभी-अभी:

बीएसएफ के जवानों को राखी बाँध कर महिलाओं ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

image

Aug 27, 2018

सुशील सलाम - पूरे देश में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है मगर देश की सरहदों पर सुरक्षा में तैनात जवान अपने परिवार से त्योहार पर मिल नहीं पाते उन्हें इस बात का एहसास ना हो कि वे अपने बहनों से दूर हैं इसलिए महिला समिति के अध्यक्ष मोनिका साहा अपने समिति के  महिलाओं  को लेकर पखांजूर स्थित बी.एस.एफ. 114 बी बटालियन कैम्प के जवानों को राखी बाँध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया महिलाओं ने जवानों की कलाईयों पर राखी बांधी माथे में तिलक लगाकर मिठाई खिलाई।

 डेपुटी कमांडेंट पोनराजा कुमार ने कहा वर्दी पर जब सीमा सुरक्षा बल का तमगा लगा हो और कंधो पर देशवासियों की सुरक्षा का जिम्मा हो तब घर बैठे त्यौहार मनाने की फुरसत कहा ? परिवार और अपनों से दूर देश की सुरक्षा में सदैव तत्पर इन जवानों के लिए तब पूरा देश ही इनका परिवार होता है,उन्होंने महिला समिति के महिलाओं को अपने बहन मानते हुए अपने कलाई में राखी बांध कर उनके सुरक्षा का बचन दिया है। 

 महिला समिति के अध्यक्ष मोनिका साहा ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात जवान आज अपने घर परिवार से दूर हमारे रक्षा करने तैनात हैं परलकोट जैसे नक्सली इलाके में तैनात सीमा सुरक्षा बलों के जवानों की कलाईया भला रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर सुनी कैसे रह जाती।