Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली के व्यापार मेले में बतौर अतिथि पहुंचे स्वराज एक्सप्रेस के चेयरमैन व संपादक...

image

Dec 16, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली के त्यौहार व्यापार मेले में चौथे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नमित जैन चेयरमैन स्वराज एक्सप्रेस,संपादक मनोज सिंह बघेल के साथ ही देशी टॉक में धूम मचाने वाले संदीप अखिल शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सामाजिक सेवा में बेहतर सेवा देने वाले समाजसेवी एवं टीम को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मेहंदी,केश सज्जा एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी एवं टीम को भी अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। 

इस मेले की खासियत..
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन नमित जैन ने कहा कि मुंगेली व्यापार मेले की धूम मुंगेली से लेकर राजधानी तक है यही वजह के इस मेले में आने से अपने आप को रोक नहीं पाया क्योंकि व्यापार मेले का आयोजन तो कई जगह पर किया जाता है लेकिन मुंगेली के व्यापार मेले में जिस तरीके से सुव्यवस्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें जिले के हर एक वर्ग के उभरते  कलाकारों को अलग अलग तरीके से मंच उपलब्ध कराया जाता है जो कि वाकई में सराहनीय है और यही खासियत इस मेले को अन्य जगह से अलग करता है।

युवाओं की टीम की सराहना
संपादक मनोज सिंह बघेल ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरा जन्म भूमि मुंगेली की माटी है क्योंकि यहां के लोग छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जीवित रखने एवं संरक्षित करने के लिए तरह तरह के आयोजन यहां के युवाओं की टीम के द्वारा किया जाता है जिनमें से एक आयोजन मुंगेली व्यापार मेला है जो कि वर्तमान में  मुंगेली का त्यौहार नाम से जाना जाता है। संदीप अखिल ने कहा कि मुंगेली वासियों के लिए गर्व की बात है क्योंकि यहाँ स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी समाजिक  संस्था है इस संस्था के ऊर्जावान सदस्यों के द्वारा किये गए नवाचारों की गूंज पूरे छत्तीसगढ़ में है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे एवं कार्यक्रम के संरक्षक छाय विधायक राकेश पात्रे ने भी संबोधन कर इस बेहतर आयोजन के लिए युवाओं की टीम की संराहना की। वहीं गौरव सम्मान कार्यक्रम के पश्चात कवि सम्मेलन में कवियों ने देर रात तक समाँ बांधे रखा।