Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़: सरगुजा सांसद पुत्र ने पत्रकार से की मारपीट

image

Jun 27, 2018

छत्तीसगढ के सरगुजा सांसद के पुत्र ने एक पत्रकार के परिजनो से मारपीट करके इस बात की धमकी दी है कि उनका 56 गांव में रसूख चलता है खैर मारपीट का ये मालला थाने पहुंच गया है लेकिन पुलिस से इस बात की उम्मीद कम है कि सांसद पुत्र और खुद जनपद अध्यक्ष आऱोपी की गिरफ्तारी हो सकेगी।

अपनी गुण्डागर्दी के लिए चर्चित छत्तीसगढ के सरगुजा से भाजपा सांसद कमलभान सिंह के पुत्र ने इस बार फिर से गुण्डागर्दी का एक नया कारनामा किया है वैसे तो अपने पिता के बलबूते सांसद पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह खुद सरगुजा जिले के लखनपुर के जनपद अध्यक्ष है लेकिन अपने पिता की राजनैतिक पृष्टभूमि के बलबूते क्षेत्र मे गुण्डागर्दी के कई कारनामे कर चुके है मौजूदा मामला उनके गांव जमगला मे रहने वाले एक युवक संजय गुप्ता के बुजुर्ग माता पिता से मारपीट का है।

दरअसल संजय गुप्ता एक समाचार पत्र का ऐजेंसी चलाता है और उसने गांव मे पानी की समस्या को देखते हुए नलजल योजना की खबर अखबार मे प्रकाशित करवा दी बस फिर क्या था खबर छपने के बाद सांसद पुत्र देवेन्द्र अपने साथियो के साथ उसके घर पहुंच गया औऱ उसके घर मे ना मिलने पर उसके मां पिता के साथ मारपीट कर दी और दोनो बुजुर्ग लहुलुहान हो गए इतना ही नही मारपीट के दौरान अपनी दहशत का असर दिखाने के लिए उसने अपने आप को 56 गांव को गुण्डा बता दिया।

बहुत ही हैरत की बात है कि एक स्थानिय पत्रकार के साथ मारपीट के इस मामले के एक साल पहले भी इसी सांसद पुत्र देवेन्द्र ने अम्बिकापुर के एक इलेक्ट्रानिक सामान विक्रेता व्यापारी से भी अपने ही गांव जमगला मे मारपीट और लूटपाट की थी लेकिन तब भी उसके खिलाफ सिर्फ मामला ही दर्ज हुआ था आज तक वो सलाखो के पीछे नही गया तो इस एक बुजुर्ग दंपत्ति को अपने गुण्डागर्दी का शिकार बनाने वाले सांसद पुत्र पर कार्यवाही होगी इस बात की उम्मीद कम ही लगती है।