Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा पटवारी कार्यालय पर धरना

image

Sep 25, 2018

​हाकिम नासिर : अखिल छत्तीसगढ़ कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एवं छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में 36 संगठनों के द्वारा 36 सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय आह्वान पर पटवारी कार्यालय के पास में एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें मुख्य रूप से लिपिको की वेतन विसंगति दूर करें पेंशनरों को 32 माह का एरिया के साथ ₹1000 मेडिकल एलाउंस दिया जाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के समझौता अनुसार तत्काल लागू किया जाए चार स्त्री पदोन्नत वेतनमान घोषणा के अनुरूप दिया जाए स्टेट हाउसिंग कारपोरेशन के कर्मचारियों को तत्काल नियमित किया जाए कोटवारा की मांगों को तत्काल दिया जाए महिला बाल विकास में पदस्थ पर्यवेक्षकों का वेतन विसंगति दूर किया जाए जैसे मांगू के साथ 36 मांगो का ज्ञापन सौंपा गया धरना में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवम लिपिक प्रकोष्ट के जिला सहसियोजक आदि पेंशन धारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।