Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ के तीन बच्चों का हुआ चयन

image

Jan 15, 2019

हेमंत शर्मा - एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बच्चो ने कमाल किया है राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ के तीन बच्चो का चयन हुआ है इसमे रायपुर के दो बच्चे झगेन्द्र साहू और रितिक साहू शामिल है दोनों बच्चे टैगोर नगर के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते है वहीं इन दोनों को बच्चो को पिछले बार भी राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था इसके साथ ही धमतरी के श्रीकांत गंजीर का भी चयन राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए हुआ।

26 जनवरी को दिल्ली में करेंगे सम्मानित करेंगे

दरअसल रायपुर के झगेन्द्र और रितिक ने महादेव घाट में डूबते हुए अपने दो दोस्तों को बचाने के लिए छलांग लगाई एक दोस्त को दोनों ने बचा लिया था लेकिन एक दोस्त साहिल की मौत हो गयी थी जिनका इन दोनों को है अफसोस राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से चयनित  झगेन्द्र साहू ने खुशी जताते हुए कहते है अफसोश भी है कि एक साथी जान हम बचा नही पाए हमको खुशी है राष्ट्रीय लेबल पर सम्मानित किया जा रहा है पर दुख इस बात का है कि हमारे साथ एक जो साथी गए थे जो अब वो हमारे साथ मौजूद नही है।

टीचरों ने की खुशी जाहिर

उस दिन को याद करते हुए झगेन्द्र बताते है कि महादेव घाट में बिना बताए घर से नहाने गए थे उस दौरान दो दोस्त डूबने लगे जब वो डूब रहे थे तो  एक डूबा तो आया ही नही वापस और एक को हम दोनों ने बचाया वही झगेन्द्र की माँ ने कहा 

कि बहुत ख़ुर्शी है पिछली बार राज्य वीरता पुरस्कार मिला था और अब राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा वही दोनों बच्चो के के टीचरों ने भी खुशी जताई है और कहा है कि हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है क्योकि सरकारी स्कूल के बच्चे किसी से कम नही है आर्थिक परिवेश के होने के करण वह सरकारी स्कूल में पड़ते है लेकिन किसी भी रूप में वो कम नही है।

एक तरफ खुशी एक तरफ दुख

सीमित संसाधनों से अच्छा प्रदर्शन वह करते है बच्चो ने वीरता दिखाकर ये साबित कर दिया कि ये किसी से कम नही है जान की परवाह किये बिना ये देश के लिए आगे रहेंगे साथ ही अपने चयन पर रितिक साहू ने  कहा, दुख भी है खुशी भी है हमारा दोस्त साहिल टंडन डूबने की वजह से हमारे बीच नही रहा इसका अफसोस है साहिल टंडन और आकाश डूब रहे थे साहिल गहरे पानी के चला गया फिर वापस आया ही नही और आकाश का सिर्फ बाल दिख रहा था तब मैंने झगेन्द्र को आवाज दी फिर दोनों ने उसे बाहर निकाला।