Loading...
अभी-अभी:

कोई माई का लाल आयुष्मान योजना को बंद नहीं कर सकता : सीएम रमन

image

May 23, 2018

विकास यात्रा के पड़ाव में मंगलवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह एक बार फिर बस्तर दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने बीजापुर जिले के भोपालपटनम में एक सभा को संबोधित किया, यहां उन्होंने कहा कि विकास लगातार हो रहा है और इसके लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है। बता दें मुख्यमंत्री ने बस्तर के जैबेल, और दंतेवाड़ा के बचेली में एक भी सभाओं को संबोधित करते हुए हजारों करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी, इस दौरान उन्होने कांग्रेस को आड़े हाथों भी लिया।  

उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस ने कभी 1 रुपए किलो चावल दिया, जनता ने जब इसका जवाब नहीं में दिया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं गरीब की पीड़ा को जानता हूं और कोई माई का लाल इस योजना को बंद नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आयुष्मान भारत योजना की खासतौर पर जिक्र किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की मदद मिलने की बात बताई।

बीजापुर जिले में वोल्टेज की समस्या होगी खत्म 
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि मैं जो बोलता हूं, वो करता हूं। विकास के लिए आपके साथ खड़ा हूं, विकास यात्रा के इस पड़ाव में बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आने वाले समय में पूरे बीजापुर जिले में वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी। एक भी घर ऐसा नहीं होगा जहां बिजली कनेक्शन नहीं होगा, 6 महीने के भीतर हम ये काम को पूरा कर लेंगे आप को किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकार आप के साथ है।

आदिवासी भाईयों-बहनों की सुविधा के लिए बना रहे सड़क 
सीएम रमन ने कहा कि 60 साल में कांग्रेस ने क्या हाल किया था बस्तर का, आज बस्तर के विकास की तुलना करके देख ले विकास नजर आ जाएगा बीजापुर जिले में सैकड़ों करोड़ की लागत से सड़कों का जाल बिछ चुका है यहां पुल बनने से सड़क बनने से भोपालपट्टनम जल्द एक बड़ा व्यापारिक हब बनकर उभरेगा जाएगा। जमीन की कीमत कई गुना बढ़ जाएगी, उन्होंने कहा कि हम अपने आदिवासी भाईयों-बहनों की सुविधा के लिए सड़क बना रहे हैं।

50 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन बांटेगी सरकार
इसके अलावा उन्होंने 50 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन बांटे जाने की योजना के बारे में भी सभा को जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार नोटा का बटन बहुत दबा था इस बार आप लोग विकास करने वाले भाजपा को आशीर्वाद दीजिए।   
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि इलाके के विकास के लिए सरकार हर कदम उठा रही है आने वाले कुछ महीने के भीतर सरकार प्रदेशभर में 50 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन बांटने जा रही है। इससे सरकार और जनता के बीच दूरी और कम हो जाएगी। बचेली विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बचेली में सभा को संबोधित किया. इस सभा में मुख्यमंत्री तमाम सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के कामों से आम आदमी के जीवन में बदलाव आया है, लेकिन ये विकास कार्य कांग्रेस के लोगों को दिखाई नहीं देता.

दंतेवाड़ा में हुआ ज्यादा विकास
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जी को विकास देखना है तो दंतेवाड़ा जिले का दौरा करना चाहिए। डॉ रमन ने दावा किया कि अमेठी और रायबरेली से ज्यादा विकास दंतेवाड़ा में हुआ है।

जिले में शिक्षा के बड़े केन्द्र खुले
जिस तरह से इस जिले में शिक्षा के बड़े केन्द्र खुले हैं उसका नतीजा अब सामने आने लगा है सड़कों का जाल पूरे जिले में दिखने लगा है मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों के कायराना हरकत से विकास कार्य रुकने वाला नहीं है।

3000 करोड़ की सौगात का किया लोकार्पण 
विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रमन सिंह एक बार फिर बस्तर के दौरे पर हैं आज दिन भर बीजापुर, बस्तर, सुकमा में सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बचेली में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस यात्रा में 3000 करोड़ की सौगात का लोकार्पण किया गया, बस्तर के सुदूर अंचल भोपालपटनम से मैं आ रहा हूँ। जनता के 15 साल के विकास को मैं विश्वास यात्रा और विश्वास यात्रा के साथ इसे मैं तीर्थ यात्रा कहता हूँ, 2003 में मुझे सरकार बनाने का अवसर मिला तब क्या हालत थे कांग्रेस के आतंक और भय के चलते भाजपा को सरकार बनाने का अवसर मिला। इसीलिए छत्तीसगढ़ आज विकास की उचाइयों पर जा रहा है उन्होने कहा कि विकास यात्रा के जरिए 12 लाख बहनों को गैस चूल्हा देने निकला हूँ।

32 हजार घरों में बिजली पहुंचायेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा दंतेवाड़ा जिले के पारा टोले मंझले के 32 हजार घरों में हम बिजली पहुंचायेंगे हम 4 महीने में सभी घरों में बिजली पहुँचा देंगे, पैसे की व्यवस्था हो गयी है, जनता चिंता न करे। सीएम ने कहा ये विकास यात्रा सबसे बड़ी शोसल आडिट है, जनता के बीच हम इस लिए निकले है।

विकास रथ को कोई नहीं रोक सकता 
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आतंक और नक्सलवाद सिर्फ विकास रोकना चाहते हैं लेकिन विकास रथ को कोई नहीं रोक सकता विकास आगे बढ़ेगा साथ ही इलाके की सबसे बड़ी समस्या लाल पानी के समाधान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम 53 करोड़ की योजना बनाने वाले हैं।

बस्तर में इंटरनेट कनेक्टविटि का बिछाया जाल
मुख्यमंत्री ने कहा बस्तर में हम इंटरनेट कनेक्टविटि का जाल बिछा रहे हैं आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट के माध्यम से आगे बढ़ता है हम स्काई योजना के तहत 50 लाख लोगों को स्मार्ट फोन हम निशुल्क देंगे, मुख्यमंत्री ने आखिर में कहा कि जो विकास आपने चाहा,वो हमने पूरा करने का प्रयास किया, अब आपसे सिर्फ आशीर्वाद की उम्मीद है।