Loading...
अभी-अभी:

सतिगुड़ी चौक में बनाई गई चार देशो का समय बताने वाली घड़ी चौक

image

Jun 17, 2018

रायगढ़ के स्थानीय सतिगुड़ी चौक के कुछ दूरी पर घड़ी चौक बनाया गया जो कि चार देशो का समय बताती है इसके चारों तरफ अलग अलग देशो के समय देखे जाते है इसलिए इसे इंटरनेशनल चौक भी कहा जाता है  यह घड़ी अपने निर्माण समय के कुछ दिनों बाद से बंद पड़ा हुआ है रायगढ़ स्टील हब है इसलिए बाहर प्रदेश के लोगो का आना जाना लगा रहता है और शहर के मध्य बन्द घड़ी चौक को देखकर हमारे शहर का मजाक उड़ाया जाता है।

निकाला गया अनोखा रास्ता

सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के द्वारा इसे ठीक कराने हेतु निवेदन किया जा चुका है पर निगम प्रशासन ने आज तक इस पर ध्यान दिया न कभी इसे फिर से बनाने की कोशिश की आज भी यह घड़ी ज्यो की त्यों खराब है ऊपर से घड़ी के काटे भी गायब है युवा संकल्प संगठन को यह महसूस हुआ कि निगम प्रशासन को जगाने के लिए नया और अनोखा रास्ता आजमाना पड़ेगा इसलिए आज युवा संकल्प संस्थापक कौशल गोस्वामी के उपस्थिति में मीडिया प्रभारी लाकेश शुक्ला के नेतृत्व में युवा संकल्पियों ने घड़ी चौक का नाम ही बदल डाला और नया नाम बेटाइम चौक रख दिया।

घड़ी बंद होने से रुक जाते है काम

संगठन के सदस्यों ने थर्माकोल सीट पर बेटाइम चौक लिख कर सत्तीगुड़ी से घड़ी चौक तक घड़ी चौक नही काम का बेटाइम चौक है नाम का और निगम प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ पहुंच कर युवा संकल्पियों ने घड़ी चौक के चारो ओर बेटाइम चौक का बोर्ड लगा दिया और कहा कि जब तक इस चौक के घड़ी का मरम्मत नही हो जाता वो इस चौक को बेटाइम चौक ही बोलेंगे युवा संकल्पियों में बंद घड़ी को लेकर काफी आक्रोश दिख रहा था संजय सोनी ने कहा कि बुजुर्ग कहते है कि अगर घर की घड़ी बन्द हो तो वाकई में समय खराब हो जाता है और घर की तरक्की रुक जाती है ठीक उसी प्रकार से घड़ी चौक रायगढ़ की घड़ी है और उसके बन्द होने से रायगढ़ की तरक्की रुकी हुई है।